हार की समीक्षा बैठक में भी नहीं पहुंचे कांग्रेस के 8 प्रत्याशी, आखिर कैसे संगठन होगा मजबूत

चुनाव में मिली हार के बाद कई प्रत्याशियों ने संगठन पर ही हार का ठीकरा फोड़ा और कहा कि कमजोर संगठन की वजह से ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ज्यादातर पदाधिकारी सिर्फ पैसों के चक्कर में पड़े रहे और उन्होंने जमीन पर उतरकर काम ही नहीं किया। 

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के परिणाम सामने आने के बाद भी मनमुटाव का शिकार हुए कांग्रेस नेता एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान (Nirmala Paswan) की ओर से चुनाव में हार को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई गई। हालांकि इस समीक्षा बैठक में भी 9 में से 8 प्रत्याशी गायब रहें। इस तरह बैठक से नदारद रहे के पीछे की वजह बताई गई कि लखनऊ से वापस आए प्रत्याशी थक जाने की वजह से ही बैठक में नहीं पहुंचे। इस दौरान 20 से कुछ ही ब्लाक अध्यक्ष भी बैठक में पहुंचे। 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होता गया वैसे-वैसे ही कांग्रेस नेताओं की नाराजगी भी सामने आती रही। इस दौरान कुछ पुराने नेताओं ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी सवाल खड़े किए। चुनाव के दौरान भी कई नेताओं की नाराजगी सामने आई और कई नेता पार्टी में शामिल हुए। 

Latest Videos

चुनाव में मिली हार के बाद कई प्रत्याशियों ने संगठन पर ही हार का ठीकरा फोड़ा और कहा कि कमजोर संगठन की वजह से ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ज्यादातर पदाधिकारी सिर्फ पैसों के चक्कर में पड़े रहे और उन्होंने जमीन पर उतरकर काम ही नहीं किया। 

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा न हो परेशान 
बैठक में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता हार से परेशान न हो। जीवन में हार जीत लगी ही रहती है। इससे निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। नई ऊर्जा के साथ सभी नेता संगठन को मजबूत करने के लिए जुट जाए। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो भी न्याय पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष और प्रत्याशी नहीं आए थे उनसे टेलीफोन पर बात की गई है। 

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर ने सोनिया गांधी के फैसले का स्वागत किया जिसमें उन्होंने सभी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी जिलों में भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर तैयारी जारी, VVIP के साथ ही विपक्ष के ये नेता हो सकते हैं शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts