
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश). पूरी समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अब कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया भी आजम खान के समर्थन में आ गए हैं। रविवार को राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित करने पहुंचे पुनिया ने कहा, बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलता है, सरकार उसी को टारगेट कर लेती है। उनपर केस दर्ज करवाए जाते हैं, परिवार वालों को परेशान किया जाता है और आखिर में जेल में डाल दिया जाता है।
पुनिया ने कहा, आजम ने अपने घर के लिए कोई संपत्ति नहीं बनाई
उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता शिवकुमार और उनकी बेटी को ईडी ने पूछताछ के लिये बुलाया है। वरिष्ठ नेता चिदंबरम को जबरन जेल में बंद कर दिया है। आजम खान भी इसी का खामियाजा भुकत रहे हैं, उनके खिलाफ 80 से ज्यादा केस दर्ज करवा दिए गए हैं। आजम ने अपने घर के लिये कोई संपति नहीं बनाई, जो किया यूनिवर्सिटी के लिए किया। मैं मान सकता हूं कि यूनिवर्सिटी में कुछ अनियमितताएं हुई होंगी, लेकिन उसका समाधान किया जा सकता है। इसके लिए आजम पर केस दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवाने की तैयारी करना, ठीक नहीं।
आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
आर्थिक मंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उस समय दूसरे देशों की इकॉनोमी ध्वस्त हो गई थी, बैंक फेल हो गए थे, लेकिन हमारे देश पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ा। बीजेपी का एजेंडा तो आर्थिक मंदी को रोकने का है ही नहीं। ये लोग सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।