कांग्रेस नेता शशि थरूर ने PM मोदी को दिया यूपी में BJP की प्रचंड जीत का श्रेय, बोले- उनमें है जबरदस्त उर्जा

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशंसक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि विपक्षी दलो के नेता भी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के बड़े प्रशंसक है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद से पार्टी के दिग्गज नेताओं की नजरें टिकी हुई है कि आखिर कैसे पार्टी ने राज्य में दोबारा सत्ता में वापसी की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अलावा अब सभी पार्टियों में मंथन चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भले ही नेतृत्व छोड़ने की पेशकश कर दी, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता भी पीएम नरेन्द्र मोदी के जोश को देखकर बेहद उत्साहित हैं। कांग्रेस अब पार्टी को मौजूदा संकट से उबारने के लिए संसद सत्र के तत्काल बाद एक चिंतन शिविर का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी बीच शशि थरूर ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है। 

पीएम नरेंद्र मोदी में है जबरजस्त ऊर्जा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का सारा श्रेय उन्हें दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर हमें भाजपा से बड़ी उम्मीद नहीं थी। 

Latest Videos

हमको लग रहा था कि उनको जीत मिलेगी, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी जीत मिलेगी, इसका अंदाजा नहीं है। थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबरदस्त जोश और गतिशीलता वाले व्यक्ति हैं। उनमें कुछ चीजें हैं, जो बहुत प्रभावशाली हैं, खासकर राजनीतिक रूप से। हमें उम्मीद नहीं की थी कि भाजपा उत्तर प्रदेश में इतने बड़े अंतर से जीतेगी, लेकिन मोदी का करिश्मा था और भाजपा को बड़ी जीत मिली। 

एक व्यक्ति के प्रचार से कांग्रेस को दोष नहीं कर सकते
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीट पर उतरने वाली कांग्रेस को लेकर शशि थरूर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने खूब मेहनत की है। यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हर जगह पर लड़ी है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने काफी उल्लेखनीय और ऊर्जावान प्रचार किया है। मुझे नहीं लगता कि किसी एक व्यक्ति के प्रचार के आधार पर कांग्रेस को दोष दिया जा सकता है।

सपा ने किया है अच्छा प्रदर्शन
शशि थरूर आगे कहते है कि उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान लगाया गया था। जब तक एग्जिट पोल नहीं आए, तब तक मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं था। इससे पहले ज्यादातर लोग बहुत करीब की लड़ाई की उम्मीद कर रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे कि समाजवादी पार्टी आगे है। कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि भाजपा इतने बहुमत के साथ सत्ता में फिर से वापसी करेगी। समाजवादी पार्टी बढ़ी सीट के साथ अच्छे विपक्ष साबित होंगे। 

सलावा दलितों पर हुए हमले को लेकर एडीजी से मिले अतुल प्रधान, निष्पक्ष जांच की मांग

'द कश्मीर फाइल्स' मूवी पर हंगामा शुरू, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा- सिनेमाघरों में लगा देंगेआग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts