बीच में ही 'भारत जोड़ो यात्रा' छोड़ना चाहते थे कांग्रेस नेता, सिर्फ एक फोन कॉल के बाद बदलना पड़ा प्लान

कांग्रेस नेता ने शाहनवाज मंगल आजमी ने बताया कि वह बीच में ही भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ना चाहते थे। हालांकि पत्नी से बातचीत के बाद उनका प्लान बदल गया। पत्नी ने उन्हें यात्रा पूरी करके ही वापस आने के लिए प्रेरित किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2023 5:41 AM IST

लखनऊ: यूपी के कांग्रेस नेता मांसपेशी से जुड़ी समस्या होने के चलते भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ना चाहते थे। हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बावजूद इसे जारी रखा। यात्रा की शुरुआत के पहले पहले सप्ताह में ही शाहनवाज मंगल आजमी को मांसपेशी संबंधी दिक्कत हो गई थी। उन्होंने इस बारे में पत्नी से फोन पर बातचीत की और यात्रा को छोड़ने का विचार रखा। हालांकि पत्नी ने बातचीत में उन्हें यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित किया। 

पैरों ने तकलीफ के बाद पत्नी को फोन कर मांगी राय 
यूपी कांग्रेस के सचिव आजमी ने बताया ने उन्हें मांसपेशी से जुड़ी समस्या हो गई थी। इसके बाद उनके पैरों में काफी ज्यादा तकलीफ हो रही थी। इस बारे में उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया और अपने निर्णय पर उनकी राय ली। लेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि यात्रा पूरी होने तक वापस घर मत आना। शाहनवाज मंगल आजमी कहते हैं पत्नी का ऐसा जवाब उनके लिए एक झटके के जैसा ही था। हालांकि उनकी इस प्रतिक्रिया ने कठिनाइयों के बावजूद उनके संकल्प को काफी मजबूत किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह गौर करने वाली बात है कि पहले उनकी पत्नी इस यात्रा में उनके शामिल होने का विरोध कर रही थी। पत्नी की दलील थी कि यात्रा के दौरान कारोबार का क्या होगा और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। उन्हें यात्रा पर जाने से रोकने के लिए पत्नी ने आंसू तक बहाए लेकिन अंततः वह मान गईं। इसके बाद जब कांग्रेस नेता खुद इस यात्रा को छोड़ना चाहते थे तो उनकी पत्नी ने उनका उत्साहवर्धन किया।

Latest Videos

यूपी के कई अन्य लोग भी यात्रा में शामिल 
आपको बता दें कि लखनऊ के रहने वाले कांग्रेस नेता आजमी उन लोगों में शामिल हैं जो कन्याकुमारी से कश्मी तक की पूरी यात्रा को तय करेंगे। यूपी के ही 16 अन्य व्यक्ति भी इस यात्रा में शामिल हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई ये यात्रा पिछले साल 7 सितंबर से जारी है। यात्रा 10 राज्यों से गुजरकर 2800 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसी माह कश्मीर में यात्रा समाप्त होगी। 

ओबीसी आरक्षण: सभी जिलों का दौरा करेगी आयोग की टीम, पहली बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री