Up Chunav2022:गोरखपुर में चेतना पांडेय को टिकट देने से नाराज कांग्रेस पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

पदाधिकारियों का आरोप - 'पार्टी जिले के सबसे छोटे कार्यकर्ता को टिकट दे दी थी तो मंजूर था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के निजी स्वार्थ को सिद्ध करते हुए ऐसे कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया गया। जो कि संगठन के किसी इकाई में नहीं थी, ना ही पार्टी के किसी कार्यक्रमों में सक्रिय थी' ।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 6:52 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 12:32 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर: यूपी विधानसभा का चुनाव जारी है। ऐसे में सभी पार्टियां उन प्रत्याशियों को टिकट देने का प्रयास करती है जो अपने क्षेत्र के वोटों को ज्यादा से ज्यादा खींचने का दम रखते हों।इसी दौरान यह भी देखा गया है कि टिकट वितरण को लेकर ज्यादातर पार्टियों के भीतर विवाद प्रारम्भ हो जाता है । यही कुछ गोरखपुर में देखने को मिल रहा है जहां शहर सीट से चेतना पांडेय को टिकट मिलने से कांग्रेस पदाधिकारी नाराज दिखे और सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया .
पदाधिकारियों का आरोप है कि पार्टी जिले के सबसे छोटे कार्यकर्ता को टिकट दे दी थी तो मंजूर था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के निजी स्वार्थ को सिद्ध करते हुए ऐसे कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया गया। जो कि संगठन के किसी इकाई में नहीं थी, ना ही पार्टी के किसी कार्यक्रमों में सक्रिय थी ।

पदाधिकारियों का ये भी कहना था कि "आज पार्टी में जय चंदो का बोलबाला है। यह जयचंद पार्टी को दीमक की तरह खा रहे हैं। यदि महिला प्रत्याशी को ही टिकट देना था तो संगठन में बहुत दिनों से कार्य कर रही महिलाएं उसकी हकदार थी"।

9 सीटों पर सिर्फ 2 संगठन के लोगों को मिला टिकट
इस्तीफा देने वाले नेताओं ने कहा -'9 विधानसभाओं में केवल दो टिकट संगठन के सिपाही को दिया गया है। बाकी टिकट प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और निचले कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत से बेचा गया है या अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करते हुए दिया गया। नेताओं का कहना है कि हम सभी लोग कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं पार्टी की विचारधारा सर्वोपरि है, लेकिन जय चंदो के साथ कार्य करने में असहज है'।

इन पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
इस्तीफ़ा देने वाले पदाधिकारियों में प्रेमलता चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, रोहन पांडेय उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, नवीन सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस, राजेश तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व महामंत्री गोरखपुर विश्वविद्यालय,अरविंद जयसवाल उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, रंजीत चौधरी सचिव महानगर कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद खालिद महासचिव महानगर कांग्रेस कमेटी, जावेद जमा अंसारी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, अमरजीत यादव पीसीसी सदस्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, मोहम्मद अरशद बसर वार्ड अध्यक्ष, पूनम वार्ड अध्यक्ष, सुमन पटेल वार्ड अध्यक्ष, आकर्श कुमारवार्ड अध्यक्ष, अश्वनी गुप्ता वार्ड अध्यक्ष, संजीव कुमार वार्ड अध्यक्ष, आकाश कुमार वार्ड अध्यक्ष, अमित सिंह वार्ड अध्यक्ष, सुनील गिरी वार्ड अध्यक्ष, फरहान अली वार्ड अध्यक्ष मंजू तिवारी,कैलाशी देवी, सोनी देवी महिला कांग्रेस शामिल हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: जेल में बंद आजम यूपी चुनाव में यूं पहुंच रहे रामपुर के लोगों तक, पत्नी और बेटा संभाले है प्रचार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

OM Birla और K. Suresh में कौन ज्यादा धनवान, जानिए दोनों के पास कितना पैसा?
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब
Saurabh Bharadwaj LIVE: 1100 पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर पकड़ी गई LG Vinay Saxena की चोरी!
JP Nadda LIVE: बीजेपी मुख्यालय में #DarkDaysOfEmergency पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया
MP में Mohan Yadav सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हर जगह हो रही फैसले की चर्चा!