कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों का किया ऐलान, 15 महिलाओं को मिला टिकट

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 15 महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यह लिस्ट छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए जारी की। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। हालांकि इस बीच शेष बची सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने इस लिस्ट के जरिए छठें और सातवें चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। 
पार्टी ने इस सूची के जरिए 15 महिलाओं को भी टिकट का ऐलान किया है। सूची में जौनपुर की 8, वाराणसी की 6, भदोही और चंदौली की 3-3, आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया और गाजीपुर की 2-2 और सोनभद्र की एक सीट शामिल है। 

वाराणसी से उतारी गईं 4 महिलाएं 
वाराणसी की 8 सीटों में से 4 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है। कैंट से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि जौनपुर की सभी 9 सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भी 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। 

Latest Videos

इन महिलाओं को मिला टिकट 
गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, कुशीनगर से श्यामरती देवी, मलहनी से पुष्पा शुक्ला, मछलीशहर से माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं से मीरा रामचंद्र पांडेय, जाफराबाद से लक्ष्मी नागर, सैदपुर से सीमा देवी, जमानिया से फरजाना खातून, सैयादराजा से विमला देवी बिंड, अजगरा से आशा देवी, वाराणसी उत्तर से गुलराना तब्बसुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, सेवापुरी से अंजू सिंह, औराई से संजू कनौजिया, चुनार से सीमा देवी को टिकट दिया गया है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

गोरखपुर से कांग्रेस प्रत्‍याशी चेतना ने कहा- योगी तो बाहरी हैं, इस बार बेटी को म‍िला अवसर

Up Chunav 2022: प्रियंका गांधी ने रामपुर में किया जनसम्पर्क,कहा- ' बेरोजगारी ,महंगाई के मुद्दे पर दें वोट

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना