कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों का किया ऐलान, 15 महिलाओं को मिला टिकट

Published : Feb 10, 2022, 05:10 PM IST
कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों का किया ऐलान, 15 महिलाओं को मिला टिकट

सार

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 15 महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यह लिस्ट छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए जारी की। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। हालांकि इस बीच शेष बची सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने इस लिस्ट के जरिए छठें और सातवें चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। 
पार्टी ने इस सूची के जरिए 15 महिलाओं को भी टिकट का ऐलान किया है। सूची में जौनपुर की 8, वाराणसी की 6, भदोही और चंदौली की 3-3, आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया और गाजीपुर की 2-2 और सोनभद्र की एक सीट शामिल है। 

वाराणसी से उतारी गईं 4 महिलाएं 
वाराणसी की 8 सीटों में से 4 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है। कैंट से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि जौनपुर की सभी 9 सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भी 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। 

इन महिलाओं को मिला टिकट 
गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, कुशीनगर से श्यामरती देवी, मलहनी से पुष्पा शुक्ला, मछलीशहर से माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं से मीरा रामचंद्र पांडेय, जाफराबाद से लक्ष्मी नागर, सैदपुर से सीमा देवी, जमानिया से फरजाना खातून, सैयादराजा से विमला देवी बिंड, अजगरा से आशा देवी, वाराणसी उत्तर से गुलराना तब्बसुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, सेवापुरी से अंजू सिंह, औराई से संजू कनौजिया, चुनार से सीमा देवी को टिकट दिया गया है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

गोरखपुर से कांग्रेस प्रत्‍याशी चेतना ने कहा- योगी तो बाहरी हैं, इस बार बेटी को म‍िला अवसर

Up Chunav 2022: प्रियंका गांधी ने रामपुर में किया जनसम्पर्क,कहा- ' बेरोजगारी ,महंगाई के मुद्दे पर दें वोट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी