कोरोना थर्ड वेव की आशंका के चलते शुरू हुई कांग्रेस की वर्चुअल रैली, FB लाइव के जरिए लोगों से जुड़ीं प्रियंका

उन्नाव की पीड़िता का केस वहां पर दर्ज नहीं हुआ, उसका केस रायबरेली में दर्ज हुआ, वह खुद ट्रेन लेकर रायबरेली जाती थी..उसकी मदद कर रही थी उसकी भाभी,अन्याय के खिलाफ सारी लड़ाइयां महिलाएं लड़ रही हैं...अत्याचार के खिलाफ लड़ रही पीड़िताओं से प्रेरणा लेकर ही ये नारा निकला है कि​ 'लड़की हूं लड़ सकती हूं', महिलाओं बहुत बड़ी फोर्स हैं। अगर ये फोर्स एकजुट हो जाए तो परिवर्तन निश्चित है...

लखनऊ: न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न मुझे बहुत पसंद हैं,वे महिला हैं, बहुत मजबूत हैं, जनता से अच्छी तरह जुड़ती हैं। अगर मैं कहूं कि इंदिरा गांधी जी मेरी प्रेरणा नहीं हैं तो मैं सच नहीं बोलूंगी, मैं उनसे भी प्रभावित हूं। इंदिरा गांधी जी साहस की मिसाल थीं। उन्होंने हमेशा सही निर्णय लिया। वे आयरन लेडी थीं लेकिन उतनी ही मजाकिया थीं, हमारे साथ खेलती थीं साथ ही उनमें धैर्य, निडरता, वीरता थी..वे महिला सशक्तिकरण की ​भी मिसाल हैं। ये सही है कि हम महिलाओं में सहने की शक्ति है, लेकिन महिलाओं के अपनी शक्ति पहचाननी होगी। महिलाओं को अपने हक के लिए लड़ना होगा।

महीला पीड़िताओं से प्रेरणा लेकर बना ​ 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'
उन्नाव की पीड़िता का केस वहां पर दर्ज नहीं हुआ, उसका केस रायबरेली में दर्ज हुआ, वह खुद ट्रेन लेकर रायबरेली जाती थी। उसकी मदद कर रही थी उसकी भाभी,अन्याय के खिलाफ सारी लड़ाइयां महिलाएं लड़ रही हैं।अत्याचार के खिलाफ लड़ रही पीड़िताओं से प्रेरणा लेकर ही ये नारा निकला है कि​ 'लड़की हूं लड़ सकती हूं', महिलाओं बहुत बड़ी फोर्स हैं। अगर ये फोर्स एकजुट हो जाए तो परिवर्तन निश्चित है। दरअसल महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण सही भागीदारी नहीं है,सही है कि ये हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होनी चाहिए।

Latest Videos

नफरत का मुकाबला सिर्फ प्रेम
नफरत से निपटने का एक ही रास्ता है, जैसा भगवान बुद्ध ने कहा, नानक जी ने कहा, गांधी जी ने कहा कि नफरत का मुकाबला सिर्फ प्रेम से हो सकता है। इससे सिर्फ सकारात्मकता से लड़ सकते हैं। बेरोजगार युवा, किसान, महिलाएं, गरीब सब परेशान हैं। विकास उन तक पहुंच नहीं रहा है। विकास ऐसे नहीं हो सकता कि चुनाव के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया और एयरपोर्ट बना नहीं। नफरत और हिंसा की राजनीति इसलिए की जाती है ताकि उनसे सवाल न पूछा जाए और लोग इसी में फंसे रहें। लेकिन इसका समाधान यहीं है कि सकारात्मकता और प्रेम से सही विकास की ओर कदम बढ़ाया जाए। लखीमपुर में एक महिला की साड़ी खींची गई। वह मेरी पार्टी में नहीं थी, सपा में थी। अब वे चुनाव लड़ रही हैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। हमें ये करना पड़ेगा ताकि महिलाएं निडर होकर राजनीति में आएं।

सेहत के मामले में यूपी एकदम निचले पायदान पर
सेहत के मामले में यूपी एकदम निचले पायदान पर है। महिलाओं के स्वास्थ्य के मामले में हालत और खराब हैं। हम प्रदेश में डॉक्टरों के सभी रिक्त पद भरेंगे। प्रत्येक परिवार को दस लाख तक का इलाज फ्री देंगे। हर स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के लिए अलग से डॉक्टर होंगे। हम मानसिक स्वास्थ्य के लिए पूरे प्रदेश में एक तंत्र बनाना चाहते हैं ताकि बाकी समस्याओं के साथ युवाओं और महिलाओं समेत सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna