अयोध्या के राम मंदिर में पहुंचनी हुई शुरू पत्थरों की खेप, राजस्थान की कार्यशाला में तराशी जा रही हैं शिलाएं

मंदिर का निर्माण शुरू होने पर काम बीच में रुके नहीं इसलिए राजस्थान की चार कार्यशालाओं में पत्थर तराशने का काम चल रहा है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राजस्थान में मकराना मार्बल की एक कार्यशाला और तीन कार्यशाला पिंक सैंड स्टोन की है। जिसमें से दो कार्यशाला सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा और एक आबूरोड में काम चल रहा है।

Pankaj Kumar | Published : Mar 29, 2022 1:43 PM IST

अयोध्या: राममंदिर की नींव का काम पूरा होते ही गर्भगृह का निर्माण शुरू होना है। इसलिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तराशे गए पत्थरो की खेप मंगानी शुरू कर दी है। सोमवार को कई ट्रकों में राजस्थान के पिण्डवाड़ा क्षेत्र से तराशे गए पत्थर रामजन्मभूमि परिसर पंहुचने शुरू हो गए। मंदिर का निर्माण शुरू होने पर काम बीच में रुके नहीं इसलिए राजस्थान की चार कार्यशालाओं में पत्थर तराशने का काम चल रहा है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राजस्थान में मकराना मार्बल की एक कार्यशाला और तीन कार्यशाला पिंक सैंड स्टोन की है। जिसमें से दो कार्यशाला सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा और एक आबूरोड में काम चल रहा है।

नींव पर लगाए जा रहे ग्रेनाइट पत्थर
कार्यशालाओं में कुल मिलाकर एक लाख घन फुट पत्थर तराशे जाने का टारगेट हैं। काम जल्द पूरा हो इसलिए अभी फिलहाल एक कार्यशाला को 33 हजार घन फुट पत्थर तराशने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्योंकि ट्रस्ट की कोशिश है कि दिसंबर 2023 को भगवान अपने मूल गर्भगृह में विराजमान हो जाएं और भक्त उनका दर्शन भव्य मंदिर में करना शुरू कर दें। फिलहाल इस समय नींव पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं। इन पत्थरों को काफी बड़ी 3 टावर क्रेन से उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने का काम किया जा रहा है।

Latest Videos

रामनवमी में ट्रस्ट भक्तों को परोसेगा निशुल्क भोजन
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नित नए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में इस बार रामनवमी से नई शुरुआत होने जा रही है। ट्रस्ट की तैयारी है कि इस बार 3 से 10 अप्रैल यानी राम के जन्ममोत्सव तक रामलला के सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसाद मिले इसकी व्यवस्था होगी। खास बात यह रहेगी कि यह भक्तों को यह भोजन सीता रसोई मंदिर में मिलेगा जो परिसर के उत्तर- पश्चिम भाग में स्थित है। इसी के साथ ट्रस्ट ने दर्शन मार्ग पर एलईडी भी लगाई है। जिससे दशर्न मार्ग से ही भक्त रामलला को देख सकें।

यूपी सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा, कहा- आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने का फैसला विचाराधीन

भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87 वां दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma