नोएडा: धोखाधड़ी से कांस्टेबल ने रचाई दूसरी शादी, दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद नौकरी से किया बर्खास्त

Published : Jun 11, 2022, 08:11 AM IST
नोएडा: धोखाधड़ी से कांस्टेबल ने रचाई दूसरी शादी, दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद नौकरी से किया बर्खास्त

सार

नोएडा में एक कांस्टेबल को पहली पत्नी के होते हुए धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने और दूसरी पत्नी के साथ बलात्कार करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। डीसीपी का कहना है कि उसकी हरकत पुलिस की छवी धूमिल होने का कारण बनी है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले गौतमबुद्ध जिले में एक कांस्टेबल ने शर्मनाक हरकत की है। दरअसल पहली पत्नी के होते हुए धोखाधड़ी से उसने दूसरी शादी कर ली। इतना ही नहीं दूसरी पत्नी के साथ बलात्कार किया। जिसकी बाद से इस मामले को देखते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यान ने शुक्रवार को दी कि बिसरख थाने में तैनात कांस्टेबल चित्रसेन कुमार ने पहली पत्नी पूजा रानी के होते हुए खुद को अविवाहित बताकर दूसरी महिला से विवाह कर लिया।

बिना अनुमति लिए कांस्टेबल रहा अनुपस्थित
पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि दूसरी पत्नी ने साल 2020 में ही बिसरख थाने में कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर देकर धोखाधड़ी, धोखे से शादी करने और बलात्कार का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जा रही थी लेकिन कांस्टेबल चित्रसेन कुमार लंबे समय तक बगैर अनुमति लिए अनुपस्थित रहा और जांच में सहयोग नहीं किया। कांस्टबेल की इस हरकत से हर कोई हैरान है। शादी होने के बावजूद उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। उसके बाद किसी से बिना कुछ बताए अनुपस्थित रहा। 

कांस्टबेल ने पुलिस की छवि को किया धूमिल
मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि इस मामले की जांच करने के बाद पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) के पर्यवेक्षण ने कांस्टेबल चित्रसेन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। वहीं डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को कांस्टेबल चित्रसेन कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम (29) का उल्लघंन किया। इतना ही नहीं पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता व पुलिस की छवि धूमिल करने का कारण बनी है।

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त