राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का शुरू, ट्रस्‍टियों ने किया पूजन

Published : Mar 15, 2021, 06:28 PM IST
राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का शुरू, ट्रस्‍टियों ने किया पूजन

सार

बताते चले कि पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था। इसके लम्बे समय के बाद बेहद मजबूत मंदिर बनाने की प्रक्रिया चलती रही। तमाम परीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार से नींव भराई का काम शुरू हो गया है। 

अयोध्या (Uttar Pradesh) । भव्य राम मंदिर के लिए नींव भराई का काम सोमवार से शुरू हो गया। इसके पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय बंसल के साथ ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महंत दिनेंद्र दास तथा डीएम अनुज झा ने पूजन किया। 

ऐसे होगी नींव भराई 
कंक्रीट की एक फीट मोटी लेयर से राम मंदिर निर्माण की नींव भराई का काम प्रारंभ किया गया है। नींव भराई में सीमेंट कंक्रीट और मौरंग का प्रयोग किया गया है। साथ ही सिलिकॉन के मिश्रण से लेयर बनाया जा रहा है। एक फिट मोटी लेयर पर रोलर चलाया जाएगा। उसके बाद मिर्जापुर का पत्थर बिछाया जाएगा। पुन: कंक्रीट की लेयर बनेगी और फिर उसके ऊपर मिर्जापुर का पत्थर बिछाया जाएगा।

वास्तुशास्त्र के हिसाब से रखा गया था मुहूर्त 
राम जन्मभूमि परिषद की पांच एकड़ भूमि में 2.77 एकड़ भूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें गर्भ ग्रह के स्थल समेत पूरे 2.77 एकड़ भूमि को 40 फीट गहरी खुदाई का काम पूरा किया जा चुका है। जिसके लिए वास्तुशास्त्र के हिसाब से मुहूर्त रखा गया था।

पांच अगस्त को पीएम ने किया था भूमि पूजन
बताते चले कि पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था। इसके लम्बे समय के बाद बेहद मजबूत मंदिर बनाने की प्रक्रिया चलती रही। तमाम परीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार से नींव भराई का काम शुरू हो गया है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े
आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं