RJD के नेता का विवादित बयान, कहा- गाय को मां कहना मानव जाति का अपमान

Published : Dec 26, 2021, 02:32 PM ISTUpdated : Dec 26, 2021, 05:41 PM IST
RJD के नेता का विवादित बयान, कहा- गाय को मां कहना मानव जाति का अपमान

सार

राष्‍ट्रीय जनता दल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने  कहा है कि हिंदुत्व शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल सावरकर ने 1923 में किया था। आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, यह ठीक नहीं है।

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व (Hindutva) संबंधी बयान का समर्थन करते हुए गाय (Cow) को मां की संज्ञा देना मनुष्य जाति का अपमान है। उन्‍होंने यह बयान विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के हवाले से दिया है। कहा है कि हिंदुत्व शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल सावरकर ने 1923 में किया था। आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, यह ठीक नहीं है। सावरकर ने तो यह भी कहा था कि गाय को मां कहना मनुष्य जाति का ही अपमान है। तिवारी के मुताबिक 'सावरकर ने कहा है कि कोई जानवर मनुष्य का मां या बाप कैसे हो सकता है?'

राहुल गांधी बताते रहे हिंदू और हिंदुत्ववादियों के बीच फर्क
विदित हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ट्वीट और अपनी रैलियों में हिंदू धर्म और हिंदुत्ववादियों के बीच के फर्क को बताते रहे हैं। उनके अनुसार हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत व हिंसा फैलाते हैं। जबकि, हिंदू सत्य के रास्ते पर चलते हैं।

हजारों सालों के सनातन धर्म को बदलने की कोशिश जारी
हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर देश में चल रही इस बहस के बीच अब शिवानंद तिवारी भी कूद पड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) या केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाम लिए बगैर शिवानंद तिवारी ने कहा कि आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, ऐसा नहीं हो सकता है। शिवानंद ने आगे कहा कि साल 1923 में एक इंसान (सावरकर) ने हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके आधार पर हजारों सालों के सनातन धर्म को बदलने की कोशिश की जा रही है। सावरकर ने स्‍पष्‍ट कहा कि हिंदू और हिंदुत्व दो अलग-अलग चीजें हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान