RJD के नेता का विवादित बयान, कहा- गाय को मां कहना मानव जाति का अपमान

राष्‍ट्रीय जनता दल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने  कहा है कि हिंदुत्व शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल सावरकर ने 1923 में किया था। आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, यह ठीक नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 9:02 AM IST / Updated: Dec 26 2021, 05:41 PM IST

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व (Hindutva) संबंधी बयान का समर्थन करते हुए गाय (Cow) को मां की संज्ञा देना मनुष्य जाति का अपमान है। उन्‍होंने यह बयान विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के हवाले से दिया है। कहा है कि हिंदुत्व शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल सावरकर ने 1923 में किया था। आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, यह ठीक नहीं है। सावरकर ने तो यह भी कहा था कि गाय को मां कहना मनुष्य जाति का ही अपमान है। तिवारी के मुताबिक 'सावरकर ने कहा है कि कोई जानवर मनुष्य का मां या बाप कैसे हो सकता है?'

राहुल गांधी बताते रहे हिंदू और हिंदुत्ववादियों के बीच फर्क
विदित हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ट्वीट और अपनी रैलियों में हिंदू धर्म और हिंदुत्ववादियों के बीच के फर्क को बताते रहे हैं। उनके अनुसार हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत व हिंसा फैलाते हैं। जबकि, हिंदू सत्य के रास्ते पर चलते हैं।

Latest Videos

हजारों सालों के सनातन धर्म को बदलने की कोशिश जारी
हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर देश में चल रही इस बहस के बीच अब शिवानंद तिवारी भी कूद पड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) या केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाम लिए बगैर शिवानंद तिवारी ने कहा कि आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, ऐसा नहीं हो सकता है। शिवानंद ने आगे कहा कि साल 1923 में एक इंसान (सावरकर) ने हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके आधार पर हजारों सालों के सनातन धर्म को बदलने की कोशिश की जा रही है। सावरकर ने स्‍पष्‍ट कहा कि हिंदू और हिंदुत्व दो अलग-अलग चीजें हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House