सीएम योगी पर विवादित बयान देना MLA शहजिल को पड़ा भारी, पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट-भट्ठे पर भी चलेगा बुलडोजर

Published : Apr 13, 2022, 08:58 AM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 09:14 AM IST
सीएम योगी पर विवादित बयान देना MLA शहजिल को पड़ा भारी, पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट-भट्ठे पर भी चलेगा बुलडोजर

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से चर्चा में आए बसपा सरकार में मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री रह चुके और बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही हैं। पेट्रोल पंप के बाद अब  ईंट-भट्ठे पर भी बाबा का बुलडोजर चलेगा। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से चर्चा में आए बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले बरेली विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास ने होने पर उनके पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाया तो अब सपा विधायक के ईंट भट्ठे पर भी बाबा का बुलडोजर चलने वाला है। बरेली विकास प्राधिकरण ने शहजिल इस्लाम के ईंट भट्टे के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही उनके फार्म हाउस, दो बरातघरों और दुकानों के बाजार को भी नोटिस जारी किया है। बरेली विकास प्राधिकरण के नोटिस के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अगर इन जगहों पर मानचित्र स्वीकृति नहीं पाए गए तो प्राधिकरण इन सभी पर भी बुलडोजर चला सकता है। 

विधायक के सभी अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण ने भेजा नोटिस
बता दें कि बरेली की भोजीपुरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के विधायक काफी सुर्खियों में बने हुए है। उनके इस बयान को लेकर शिकायत दर्ज हुए थी जिसके बाद से बरेली विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने उनकी संपत्तियों की जांच करने में लग चुका है। इससे पहले प्राधिकरण ने उनके घर, मैरिज हॉल और फार्महाउस के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के लिए भी नोटिस भेज दिया था। जिसके बाद से उनकी सारी संपत्तियां को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी गई है। 

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने विधायक पर लगाए आरोप
बरेली विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के पीछे सीएम योगी को लेकर दिए गए सपा विधायक के विवादित बयान को माना जा रहा है। लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी फिलहाल इसको लेकर अवैध निर्माण की बात कह रहे हैं। एक अधिकारी ने आरोप लगाया है कि विधायक का फार्महाउस वक्फ की जमीन पर बना हुआ है। तो वहीं मैरिज हॉल कब्रिस्तान के लिए दी गई जमीन पर बनाया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा था कि बोली चलेगी तो गोलियां चलेंगी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद शहजिल इस्लाम के साथ ही जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, सीआईएसएफ की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF

यूपी में रिटायर होने वाले डॉक्टरों की होगी दोबारा तैनाती, 17 व 18 अप्रैल को होगी काउंसलिंग

यूपी के 75 जिलों में 75-75 तालाबों का होगा पुनरुद्धार, अफसरों को दिए तालाबों के चिन्हीकरण के निर्देश

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने परिषदीय चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई, बोलीं- जनता विकास और सुशासन के साथ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं