तब्लीगी चीफ साद के 'घर' में पहुंचा कोरोना, दो रिश्तेदार शिकार; पूरा इलाका सील

Published : Apr 16, 2020, 07:36 AM ISTUpdated : Apr 16, 2020, 10:13 AM IST
तब्लीगी चीफ साद के 'घर' में पहुंचा कोरोना, दो रिश्तेदार शिकार; पूरा इलाका सील

सार

पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही सील कर दिया है। साथ ही इस इलाके को हॉटस्पॉट भी घोषित किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के संपर्क में आए और लोगों को भी क्वॉरंटीन कर इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है।

सहारनपुर (Uttar Pradesh) । तब्लीगी जमात प्रमुख साद की ससुराल में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। यहां मौलाना के दो रिश्तेदार कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसके बाद पूरा इलाका ही सील कर दिया गया है। बता दें कि तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र के दीनानाथ बाजार स्थित मुहल्ला मुफ्ती में है। ये दोनों युवक भी यहीं पर रहते हैं। इन दोनों का नाम साजिद और राशिद है, दोनों मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान के समधी के छोटे भाई हैं। फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए ले जाया गया है। पुलिस इन दोनों के रिश्तेदारों के अलावा इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

जांच में ये बातें आईं सामने
इन दोनों का तब्लीगी जमात के मरकज के साथ कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन ये दोनों लोग लॉकडाउन से पहले निजामुद्दीन के एक होटल में रुके थे। रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ कि तो पता चला कि ये लोग निजामुद्दीन के एक होटल में ठहरे थे और लॉकडाउन से पहले सहारनपुर वापस आए थे।

पूरा इलाका हॉटस्पॉट घोषित
साजिद और राशिद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही सील कर दिया है। साथ ही इस इलाके को हॉटस्पॉट भी घोषित किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के संपर्क में आए और लोगों को भी क्वॉरंटीन कर इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है।
(फाइल फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां