कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सतर्क, बोले यूपी में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

Published : Jun 27, 2022, 04:38 PM IST
कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सतर्क, बोले यूपी में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

सार

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में टीकाकरण को लेकर बड़ा दावा किया है। ब्रजेश पाठक ने यूपी में वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है।

लखनऊ : एक बार फिर से देश में कोरोना का आंकड़ा  तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और टीकाकरण को लेकर एक बार फिर से अपील कर रही है कि जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है वो कोरोना वाक्सीन लगवा लें। इसी पर सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी में वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।

 प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण-ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ है। प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और अब हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं। आपको बता दें कि देश में वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। यहां 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 35,22,576 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब 12-17 साल के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज तेजी से लगाई जा रही है।'

यूपी में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिए हैं। रविवार को प्रदेश में 574 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 525 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3653 हो गई है। बताा दें कि यूपी का राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के केस तेज़ी से बढ़ रहे है। जिसको लेकर अब सरकार भी मुस्तैद हो गई है और उसने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। बता दें कि एक बार फिर से लोगों के चेहरे पर मास्क लौटता हुआ दिख रहा है। उसका कारण है कि कोरोना का मामले फिर से बढ़ने लगे है।

रिफाइंड से भरा टैंकर पलटते ही तेल भरने के लिए डिब्बे लेकर दौड़ पड़े सैकड़ों लोग, पुलिस ने भांजी लाठियां

लिफ्ट के नाम पर चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर दोनों को फेंक आरोपी फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप? पढ़ें कोहरा और प्रदूषण का अपडेट