कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सतर्क, बोले यूपी में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में टीकाकरण को लेकर बड़ा दावा किया है। ब्रजेश पाठक ने यूपी में वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है।

लखनऊ : एक बार फिर से देश में कोरोना का आंकड़ा  तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और टीकाकरण को लेकर एक बार फिर से अपील कर रही है कि जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है वो कोरोना वाक्सीन लगवा लें। इसी पर सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी में वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।

 प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण-ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ है। प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और अब हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं। आपको बता दें कि देश में वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। यहां 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 35,22,576 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब 12-17 साल के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज तेजी से लगाई जा रही है।'

Latest Videos

यूपी में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिए हैं। रविवार को प्रदेश में 574 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 525 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3653 हो गई है। बताा दें कि यूपी का राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के केस तेज़ी से बढ़ रहे है। जिसको लेकर अब सरकार भी मुस्तैद हो गई है और उसने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। बता दें कि एक बार फिर से लोगों के चेहरे पर मास्क लौटता हुआ दिख रहा है। उसका कारण है कि कोरोना का मामले फिर से बढ़ने लगे है।

रिफाइंड से भरा टैंकर पलटते ही तेल भरने के लिए डिब्बे लेकर दौड़ पड़े सैकड़ों लोग, पुलिस ने भांजी लाठियां

लिफ्ट के नाम पर चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर दोनों को फेंक आरोपी फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk