यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 552 नए केस आए सामने, 1700 के पार पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

रविवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों में एक ओर जहां नए मरीजों की संख्या 500 के पार दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव केस का ग्राफ भी 17 सौ के ऊपर पहुंच गया। जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के भीतर 552 नए संक्रमित पाए गए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2021 के पहले दिन से ही कोरोना संक्रमण (Covid 19) रफ्तार तार पकड़ ली है। लिहाजा, अब यूपी में तेजी के साथ बढ़ रही नए कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों के भीतर डर का माहौल बना शुरू कर दिया है। रविवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों (UP covid graph) में एक ओर जहां नए मरीजों की संख्या 500 के पार दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव केस का ग्राफ भी 17 सौ के ऊपर पहुंच गया। जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के भीतर 552 नए संक्रमित पाए गए हैं। 

1.78 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 552 नए मरीज आए सामने
रविवार को यूपी के स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.78 लाख लोगों के सैंपल्स की जांच की गई। जिनमें से 552 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि बीते शनिवार को यही नए संक्रमितों  की संख्या 383 में दर्ज की गई थी जो ठीक एक दिन बाद 500 के पास पहुंच गई। 

Latest Videos

1725 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नए मरीजों के चलते एक्टिव केस का ग्राफ भी ऊपर की ओर ओर बढ़ता जा रहा है। जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर कोरोना से संक्रमित 37 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ प्रदेश में नए साल के पहले दिन यानी बीते शनिवार को जो एक्टिव केस की संख्या 1211 में दर्ज की गई थी। वही आज रविवार के आंकड़ों में 1725 तक पहुंच गई। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना ग्राफ ने यूपी के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

यूपी में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 118 नए मामले आए सामने

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए UP में फिर से महामारी एक्ट लागू

KGMU ने Covishield vaccine पर किया सर्वे, टीकाकरण के 8 माह बाद 84% कम हुई एंटीबॉडी

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025