यूपी में 25 दिसम्बर की रात से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या हैं नियम

Published : Dec 24, 2021, 11:25 AM ISTUpdated : Dec 24, 2021, 11:40 AM IST
यूपी में 25 दिसम्बर की रात से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या हैं नियम

सार

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिसम्बर माह में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर कोविड की तीसरी लहर (Covid third wave) के आने की ओर इशारा कर रही है। इसी के चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश के भीतर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लागू करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने टीम 9 (Team 9 meeting) के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं। 

25 दिसम्बर से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू
शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। 


रात 11 बजे से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 लोग हो सकते हैं शामिल
25 दिसम्बर से लागू होने वाला रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक लागू होगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए कि इस बीच उत्तर प्रदेश में होने वाले शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो। इतना हज नहीं, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार में UP बना डिजिटल पावरहाउस: स्टार्टअप, IT और डेटा सेंटर में रिकॉर्ड ग्रोथ
गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन: 200 लोगों की समस्याएं सुनीं, दिए समाधान के निर्देश