यूपी में 25 दिसम्बर की रात से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या हैं नियम

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिसम्बर माह में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर कोविड की तीसरी लहर (Covid third wave) के आने की ओर इशारा कर रही है। इसी के चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश के भीतर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लागू करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने टीम 9 (Team 9 meeting) के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं। 

25 दिसम्बर से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू
शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। 

Latest Videos


रात 11 बजे से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 लोग हो सकते हैं शामिल
25 दिसम्बर से लागू होने वाला रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक लागू होगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए कि इस बीच उत्तर प्रदेश में होने वाले शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो। इतना हज नहीं, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग