यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में 3121 नए मरीज आए सामने, 8224 दर्ज हुआ एक्टिव केस का आंकड़ा

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,96,502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 8,224 है। प्रदेश का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Covid patient) के मामलों में बड़ी रफ्तार के साथ इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश सरकार (State government) की ओर से लगातार दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद बीते दो दिनों से यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दोगुनी बढ़त देखी जा रही है। बीते बुधवार को प्रदेश में जो नए मरीजों (new patient) की संख्या 2038 दर्ज की गई थी। वहीं, गुरुवार के आंकड़ों में हजार से अधिक संख्या के साथ बढ़कर कर 3121 दर्ज की गई। इतना ही नहीं, प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में सामने आ रहे मरीजों के चलते एक्टिव केस (Active case) का ग्राफ भी 8 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने अफसरों को खास निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था को बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

बीते 24 घंटे में 1.96 लाख सैम्पल्स की जांच में 3121 मरीज आए सामने
गुरुवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.96 लाख सैम्पल्स की जांच की गई। जिनमें से 3121 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि बीते दो दिनों से राज्य में दोगुनी संख्या में मरीज मिलते जा रहे हैं। बीते बुधवार को नए मरीजों की संख्या 2038 में दर्ज की गई थी, जो कि भारी बढ़त के साथ 1 दिन बाद तीन हजार के पार पहुंच गई। ऐसे में प्रदेश के भीतर संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 

Latest Videos

47 मरीज हुए डिस्चार्ज, 8224 दर्ज हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच स्वास्थ विभाग की ओर से महामारी को लेकर सक्रियता तेज हो गई है। लिहाजा, यूपी में बीते 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 47 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं,  प्रदेश में बीते बुधवार को 5158 में दर्ज हुआ एक्टिव केस का आंकड़ा भी भारी बढ़त के साथ 8224 तक पहुंच गया। 

जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने के निर्देश 
केजीएमयू, आरएमएल और एसजीपीजीआई लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार देने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि जिन जिलों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1,000 से अधिक होगी उन जिलों में नई व्यवस्था लागू होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों के अनुसार यूपी में टेस्टिंग व टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि यूपी में अब तक 09 करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्ट व 20 करोड़ 69 से अधिक वयस्कों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण अभियान में अब तक यूपी में 07 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है।

कोरोना थर्ड वेव: यूपी में 10वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का बढ़ा समय

यूपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 572 नए मरीजों के साथ 2261 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी