यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 59 नए मरीजों के साथ 323 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

Published : Dec 26, 2021, 08:38 PM IST
यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 59 नए मरीजों के साथ 323 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

सार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 82 हजार 587 सैम्पल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 323 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Covid 19) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग (UP Health department) की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों में नए मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच गई। वहीं, राज्य के भीतर एक्टिव केस का ग्राफ भी 3 सौ के पार दर्ज किया गया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रदेश के अस्पतालों को साधन-सुविधा संपन्न बनाया गया है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से काफी प्रयास हुए हैं। कोविड के बढ़ते केस के बीच सभी संसाधनों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर ली जाए।

1.82 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 59 मरीज आए सामने
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 82 हजार 587 सैम्पल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 323 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है।

19.40 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का ग्राफ
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 19 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 06 करोड़ 88 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 51 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 85 फीसदी को पहली और 47 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान