कोरोना इन्फेक्टेड पेशेंट ने वार्डब्वॉय को मारी लात, फर्श पर फैला दिया लंच

Published : Apr 26, 2020, 03:47 PM ISTUpdated : Apr 26, 2020, 03:56 PM IST
कोरोना इन्फेक्टेड पेशेंट ने वार्डब्वॉय को मारी लात, फर्श पर फैला दिया लंच

सार

संक्रमित मरीजों की बातें सुनने के बाद वार्ड ब्वॉय ने कहा कि यह बात वे अधिकारियों और डॉक्टरों से कह दें। इतना कहते ही एक ने उसे लात मार दी तो वह भाग खड़ा हुआ। तत्काल वार्ड ब्वॉड हेड ने इसकी सूचना एसआईसी को दी तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। 

कानपुर (uttar pradesh)। कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गंदी हरकत की जा रही है। हैलट के मैटरनिटी कोविड-19 अस्पताल में तो भर्ती कोरोना मरीजों ने मानवता की सारी सीमाएं ही लांघ दीं। यहां खाना देने पहुंचे वार्ड ब्वॉय (खानसामा) से न सिर्फ उलझ गए, बल्कि उसे लात मार दी। एक समाचार पत्र के मुताबिक इस दौरान आरोपी मरीजों ने ट्रे को भी पैर से मारकर सारा खाना फर्श पर बिखरा दिया। 

यह है पूरा मामला
हैलट अस्पातल में शनिवार रात का खाना वार्ड ब्वॉय पॉजिटिव मरीजों को देने के लिए तीसरे फ्लोर पर लेकर गया। इसी बीच एक कमरे से कुली बाजार के तीन संक्रमित बाहर आए। आरोप है कि उन्होंने कहा कि हम लोगों को हर समय पर खाना बदल-बदलकर लाया करो। एक जैसा खाना हम नहीं खाएंगे। 

वार्ड ब्वॉय सुनकर आगबबूला हो गए आरोपी
संक्रमित मरीजों की बातें सुनने के बाद वार्ड ब्वॉय ने कहा कि यह बात वे अधिकारियों और डॉक्टरों से कह दें। इतना कहते ही एक ने उसे लात मार दी तो वह भाग खड़ा हुआ। तत्काल वार्ड ब्वॉड हेड ने इसकी सूचना एसआईसी को दी तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। फिर तीसरे फ्लोर से खाने की ट्रे लाकर मरीजों को लॉबी में बुलाकर दिया गया। लेकिन, वही तीन लोग खाना लेने नहीं आए।

अब पुलिस की मौजूदगी में दिया जाएगा खाना
हैलट प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने कहा है कि घटना को संज्ञान में लेकर अब पुलिस की मौजूदगी में खाना वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। खाना पौष्टिक दिया जा रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया