कोरोना इन्फेक्टेड पेशेंट ने वार्डब्वॉय को मारी लात, फर्श पर फैला दिया लंच

संक्रमित मरीजों की बातें सुनने के बाद वार्ड ब्वॉय ने कहा कि यह बात वे अधिकारियों और डॉक्टरों से कह दें। इतना कहते ही एक ने उसे लात मार दी तो वह भाग खड़ा हुआ। तत्काल वार्ड ब्वॉड हेड ने इसकी सूचना एसआईसी को दी तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। 

Ankur Shukla | Published : Apr 26, 2020 10:17 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 03:56 PM IST

कानपुर (uttar pradesh)। कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गंदी हरकत की जा रही है। हैलट के मैटरनिटी कोविड-19 अस्पताल में तो भर्ती कोरोना मरीजों ने मानवता की सारी सीमाएं ही लांघ दीं। यहां खाना देने पहुंचे वार्ड ब्वॉय (खानसामा) से न सिर्फ उलझ गए, बल्कि उसे लात मार दी। एक समाचार पत्र के मुताबिक इस दौरान आरोपी मरीजों ने ट्रे को भी पैर से मारकर सारा खाना फर्श पर बिखरा दिया। 

यह है पूरा मामला
हैलट अस्पातल में शनिवार रात का खाना वार्ड ब्वॉय पॉजिटिव मरीजों को देने के लिए तीसरे फ्लोर पर लेकर गया। इसी बीच एक कमरे से कुली बाजार के तीन संक्रमित बाहर आए। आरोप है कि उन्होंने कहा कि हम लोगों को हर समय पर खाना बदल-बदलकर लाया करो। एक जैसा खाना हम नहीं खाएंगे। 

वार्ड ब्वॉय सुनकर आगबबूला हो गए आरोपी
संक्रमित मरीजों की बातें सुनने के बाद वार्ड ब्वॉय ने कहा कि यह बात वे अधिकारियों और डॉक्टरों से कह दें। इतना कहते ही एक ने उसे लात मार दी तो वह भाग खड़ा हुआ। तत्काल वार्ड ब्वॉड हेड ने इसकी सूचना एसआईसी को दी तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। फिर तीसरे फ्लोर से खाने की ट्रे लाकर मरीजों को लॉबी में बुलाकर दिया गया। लेकिन, वही तीन लोग खाना लेने नहीं आए।

अब पुलिस की मौजूदगी में दिया जाएगा खाना
हैलट प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने कहा है कि घटना को संज्ञान में लेकर अब पुलिस की मौजूदगी में खाना वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। खाना पौष्टिक दिया जा रहा है।

Share this article
click me!