यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 200 से पार हुआ एक्टिव केस का ग्राफ

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को जो एक्टिव केस की संख्या 203 में दर्ज की गई थी। वही संख्या मंगलवार को बढ़कर 211 तक पहुंच गई। प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ स्वास्थ्य विभग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना संक्रमण (Covid 19) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से एक्टिव केस (Covid active case) की संख्या बढ़कर 211 हो गई है। वहीं 15 मरीज रिकवर (Covid recover patient)  भी हुए हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में मिल रहे हैं। मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घण्टों में  1 लाख 51 हजार 687 सैंपल की जांच हुई है।

9.10 करोड़ से ज्यादा सैंपल हुए टेस्ट
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 9 करोड़ 10 लाख  54 हजार 537 सैंपल की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 51 हजार 687 सैंपल  की जांच हुई, जिसमें से कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आएं। वही इस दौरान कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 15 रही।

Latest Videos

18.74 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आकंड़ा
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 18 करोड़ 74 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। बीते सोमवार तक वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 25 लाख 91 हजार 649 दर्ज की गई। वहीं, दूसरी डोज लेने वालों का आकंड़ा 6 करोड़ 47 लाख 26 हजार 989 में दर्ज किया गया। बीते 24 घण्टे में 16 हजार 437 केंद्रों  पर 12 लाख 98 हजार 588 से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई।

लखनऊ में 3 दिन में मिले 28 केस
लखनऊ एक फिर से कोरोना संक्रमण की चपेट में आता दिख रहा है। यहां 3 दिन में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 13, रविवार को 5 और बीते सोमवार को 10 केस रिपोर्ट हुए। लगातार बढ़ रहे मामलों ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। अफसरों के दावों के बावजूद यहां कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 48 है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui