UP में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 957, 60 नए मरीजों में 43 जमाती हैं शामिल

 सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को UP में कोरोना के 60 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमे से 43 निजामुद्दीन मरकज के जमाती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 11:30 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरा देश संकट में है। जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी दुकाने,व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल कालेज सभी बंद हैं। लोगों को घर में ही रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि इस संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। लेकिन इन सबके बीच सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को UP में कोरोना के 60 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमे से 43 निजामुद्दीन मरकज के जमाती हैं। 

यूपी में पिछले दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने शनिवार को सुबह जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार 762 सैंपल में से 60 पॉजिटिव केस हैं। इनमें सर्वाधिक 53 लोग लखनऊ के हैं जबकि दो संक्रमित आगरा के हैं। शनिवार को भी हुई जांच में सूबे में 60 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इन 60 नए मरीजों में से 43 जमाती शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 75 जिलों में 43 जिले कोरोना की गिरफ्त में हैं। 

आगरा में मिले हैं सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव 
प्रदेश में अब तक सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव 221 आगरा में हैं, जबकि 183 की संख्या के साथ लखनऊ दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद नोएडा में सात व बरेली में एक कोरोना पॉजिटिव को कल अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 82 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को 1025 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

तब्लीगी जमात ने बिगाड़ा सूबे का समीकरण 
सूबे में इस समय कोरोना मरीजों की सख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। मरीजों की बात की जाये तो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमातियों की वजह से यूपी का समीकर बिगड़ गया। आगरा में शुक्रवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी जिसमे से 22 जमाती शामिल थे। वहीं शनिवार को 60 मामलों में से 43 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में अगर सम्पूर्ण मरीजों की संख्या की बात की जाए तो उसमे से आधे से अधिक संख्या तब्लीगी जमातियों की ही है। 

23,648 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
यूपी में अब तक 24,643 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 23,648 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 146 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। दूसरी ओर नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोई कोरोना का केस नहीं आया है। 24 घंटे में 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नोएडा में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92है। अभी तक 1925 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, 595 लोग नोएडा में क्वारंटीन किए गए हैं। 

CM ने हॉटस्पॉट क्षेत्र के हर घर को सेनेटाइज करने का दिया निर्देश 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉटस्पॉट क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज करने तथा डोरस्टेप डिलीवरी की गंभीरता से निगरानी का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में 15 जिलों के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 179 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, जिसमें 1.81 लाख मकान और 11 लाख लोग शामिल थे। दूसरे चरण के तहत 25 जिलों में अब तक 93 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें 12.88 लाख से अधिक लोग हैं। तीसरे चरण में भी करीब पांच जिलों में सात हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जिनमें करीब 20 हजार लोग हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में चार हजार ठेले व मोटर चालित वाहनों से 2700 लोग डोर स्टेप डिलीवरी कर रहे हैं।

Share this article
click me!