यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 25, योगी सरकार के मंत्री की बहू भी पीड़ित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि पुलिस यह सुनिश्चित करें कि किसी स्थल पर लोग इकट्ठा न हों।। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के क्रियान्वयन में जनसहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने सभी धर्माचार्यों व धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है।

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यूपी में दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये मरीज मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर में एक-एक की संख्या में मिले हैं। इन दोनों को मिलाकर देखे तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है। बता दें कि मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मिली युवती 15 मार्च को फ्रांस से स्वदेश आई थी। वो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के भतीजे की पत्नी है। यूं तो वह बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में रहती है लेकिन, उसका पैतृक घर उन्नाव के शुक्लागंज में है। 

युवती के संपर्क में 12 लोग
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर डॉक्टर डीके प्रेमी कैबिनेट मंत्री के भतीजे की पीड़ित पत्नी की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद पीडि़त के पूरे घर को सैनिटाइज किया जा रहा है। युवती के संपर्क में करीब 12 लोग अब तक आए थे। सबको आइसोलेशन में रखा गया है। युवती फ्रांस में इन दिनों में पढ़ाई कर रही थी।

Latest Videos

यूरोप से आया युवक कोरोना पीड़ित
गौतमबद्धुनगर में नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक कैपटाउन सोसायटी में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक मिला है। पीड़ित दस दिन पहले पत्नी के साथ यूरोप से लौटा था। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि जिसको आइसोलेशन पर रखा गया था और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजकर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है। 

सीएम ने दिया ये निर्दश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि पुलिस यह सुनिश्चित करें कि किसी स्थल पर लोग इकट्ठा न हों।। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के क्रियान्वयन में जनसहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने सभी धर्माचार्यों व धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल