यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 25, योगी सरकार के मंत्री की बहू भी पीड़ित

Published : Mar 21, 2020, 08:14 PM ISTUpdated : Mar 21, 2020, 08:21 PM IST
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 25, योगी सरकार के मंत्री की बहू भी पीड़ित

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि पुलिस यह सुनिश्चित करें कि किसी स्थल पर लोग इकट्ठा न हों।। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के क्रियान्वयन में जनसहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने सभी धर्माचार्यों व धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है।

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यूपी में दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये मरीज मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर में एक-एक की संख्या में मिले हैं। इन दोनों को मिलाकर देखे तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है। बता दें कि मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मिली युवती 15 मार्च को फ्रांस से स्वदेश आई थी। वो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के भतीजे की पत्नी है। यूं तो वह बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में रहती है लेकिन, उसका पैतृक घर उन्नाव के शुक्लागंज में है। 

युवती के संपर्क में 12 लोग
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर डॉक्टर डीके प्रेमी कैबिनेट मंत्री के भतीजे की पीड़ित पत्नी की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद पीडि़त के पूरे घर को सैनिटाइज किया जा रहा है। युवती के संपर्क में करीब 12 लोग अब तक आए थे। सबको आइसोलेशन में रखा गया है। युवती फ्रांस में इन दिनों में पढ़ाई कर रही थी।

यूरोप से आया युवक कोरोना पीड़ित
गौतमबद्धुनगर में नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक कैपटाउन सोसायटी में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक मिला है। पीड़ित दस दिन पहले पत्नी के साथ यूरोप से लौटा था। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि जिसको आइसोलेशन पर रखा गया था और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजकर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है। 

सीएम ने दिया ये निर्दश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि पुलिस यह सुनिश्चित करें कि किसी स्थल पर लोग इकट्ठा न हों।। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के क्रियान्वयन में जनसहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने सभी धर्माचार्यों व धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र