यूपी में फिर बिगड़ रहे कोरोना के हालात, 193 नए मरीज आए सामने, 600 के पार हुआ एक्टिव केस का ग्राफ

गुरुवार को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 193 नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में अस्पतालों में भर्ती 21 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) की ओर से रोजाना विभागीय अफसरों  एक तरफ कोरोना मामलों (Covid cases) के लेकर नए नए निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरह प्रदेश में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी के साथ इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। लिहाजा उत्तर प्रदेश में रोजाना दर्ज होने वाली नए मरीजों (New patient of covid) की संख्या दो के करीब पहुंच रही है। गुरुवार को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 193 नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है। 

1.86 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 193 मरीज आए सामने
गुरुवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1.86 लाख सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 193 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। यही नए संक्रमितों की संख्या बीते बुधवार को 118 में दर्ज की गई थी। लिहाजा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है। 

Latest Videos

21 मरीज हुए डिस्चार्ज, 645 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार दिखाई जा रही सक्रियता के चलते बीते 24 घंटे में अस्पतालों में भर्ती 21 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ यूपी में गुरुवार को सामने आए आंकड़ों में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ 645 तक पहुंच गया। बीते बुधवार को यही एक्टिव केस की संख्या 473 में दर्ज की गई थी।

 

यूपी में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 118 नए मामले आए सामने

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए UP में फिर से महामारी एक्ट लागू

KGMU ने Covishield vaccine पर किया सर्वे, टीकाकरण के 8 माह बाद 84% कम हुई एंटीबॉडी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?