शुक्रवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1.83 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 251 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। यही नए संक्रमितों की संख्या बीते गुरुवार को 193 व उससे पहले बुधवार को 118 में दर्ज की गई थी। लिहाजा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है।
लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) के स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से कोरोना (Covid-19) रोकथाम के लिए लगातार की जा रहीं तैयारियों के बीच प्रदेश के भीतर संक्रमण तेजी के साथ फैलता हुआ नजर आ रहा है। दिसम्बर माह के पहले दिन कोरोना के एक्टिव केस (Covid active case) का जो ग्राफ सौ से नीचे दर्ज किया गया था, वही ग्राफ माह के आखिरी में 800 के पार पहुंच गया। लिहाजा, माह भर में इतनी रफ्तार से बढ़े आंकड़ों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में नए मरीजों की संख्या 251 तक पहुंच गई है।
1.83 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 251 मरीज आए सामने
शुक्रवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1.83 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 251 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। यही नए संक्रमितों की संख्या बीते गुरुवार को 193 व उससे पहले बुधवार को 118 में दर्ज की गई थी। लिहाजा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है।
29 मरीज हुए डिस्चार्ज, 862 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ
यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार दिखाई जा रही सक्रियता व टी-3 नीति के चलते बीते 24 घंटे में प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती 29 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ यूपी में शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ भारी बढ़त के साथ 862 तक पहुंच गया है। बीते गुरुवार को यही एक्टिव केस की संख्या 645 में दर्ज की गई थी।
दिसम्बर माह में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोरोना ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि बीते 1 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 92 दर्ज की गई थी। इतना ही नहीं, उस दौरान राज्य में प्रतिदिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 15 से नीचे दर्ज की जा रही थी। लेकिन दिसम्बर माह के अंत में यानी 31 दिसम्बर को यही नए मरीजों की संख्या 251 व कुल एक्टिव केस का ग्राफ 862 में दर्ज किया गया।
20 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में लोगों को टीका कवर देने की तैयारियों पर खासकर जोर दिया जा रहा है। सीएम योगी के दिशानिर्देशन में अलग अलग अभियानों के चलते किए जा रहे वैक्सीनेशन के चलते यूपी में गुरुवार देर रात तक वैक्सीनेशन का ग्राफ 20 करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं, बीते दिन में 24 घंटे के भीतर 13.37 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।