यूपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 572 नए मरीजों के साथ 2261 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में एक बार फिर 500 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, प्रदेश एक्टिव केस (tive Covid case) का ग्राफ बढ़कर 2 हजार के पार पहुंच गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक ओर जहां सोमवार को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) की शुरुआत करते हुए पूरे प्रदेश को वैक्सीनेटेड करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया। वहीं, दूसरी ओर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा भी दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में एक बार फिर 500 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, प्रदेश एक्टिव केस (tive Covid case) का ग्राफ बढ़कर 2 हजार के पार पहुंच गया है। 

1.47 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 572 नए मरीज आए सामने
सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.47 लाख सैंपल्स की जांच की गई। जिनमें से 572 नए मरीज निकल कर सामने आए हैं। आपको बता दें कि यही नए मरीजों की संख्या बीते रविवार को 552 में दर्ज की गई थी। लिहाजा, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार दिखाई जा रही सक्रियता के बावजूद कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी के साथ इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है। 

Latest Videos

34 मरीज हुए डिस्चार्ज, 2 हजार के पार हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों में से 34 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही साल 2021 के आखिरी दिन प्रदेश के जो एक्टिव केस का ग्राफ 900 से नीचे था, वह साल 2021 के तीसरे दिन यानी सोमवार के आंकड़ों में बढ़कर 2261 दर्ज किया गया। आपको बता दें कि बीते रविवार को यही एक्टिव केस की संख्या 1725 में दर्ज की गई थी। 

यूपी के 87.16 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज से हुए कवर 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार यूपी का स्वास्थ विभाग वैक्सीनेशन पर जोर देता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते हाल ही में यूपी के भीतर कुल वैक्सीनेशन का ग्राफ 20 करोड़ के पास पहुंच गया था। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में सोमवार तक 87.16 प्रतिशत लोगों ने पहली और 50.26 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त की है।

COVID-19 Vaccination: आज से शुरू होगा 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण, 7.9 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

Covid Update: 24 घंटे में मिले 32 हजार नए रोगी, महाराष्ट्र और बंगाल ने बढ़ाई टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?