बेटे को इलाज के लिए ले जा रहे थे मां बाप, बच्चा चोर समझ भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां के गढ़मलपुर गांव में गुरुवार को एक माता-पिता अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए जोगीरामपुरी दरगाह में ले जा रहे थे। बीमार बच्चा अर्द्धबेहोशी की हालत में था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2019 11:48 AM IST

बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में अपने बच्चे को इलाज के लिए ले जा रहे मां बाप को भीड़ ने बच्चा चोर समझ जमकर पीटा। पुलिस ने भीड़ में शामिल 15 लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां के गढ़मलपुर गांव में गुरुवार को एक माता-पिता अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए जोगीरामपुरी दरगाह में ले जा रहे थे। बीमार बच्चा अर्द्धबेहोशी की हालत में था। ग्रामीणों ने बच्चे और उसके माता-पिता को पकड़ लिया और उन्हें बच्चा चोर समझते हुए उनकी जमकर पिटाई की। बाद में सूचना पर पहुंची ने जब उन्हें भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

Share this article
click me!