
बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में अपने बच्चे को इलाज के लिए ले जा रहे मां बाप को भीड़ ने बच्चा चोर समझ जमकर पीटा। पुलिस ने भीड़ में शामिल 15 लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां के गढ़मलपुर गांव में गुरुवार को एक माता-पिता अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए जोगीरामपुरी दरगाह में ले जा रहे थे। बीमार बच्चा अर्द्धबेहोशी की हालत में था। ग्रामीणों ने बच्चे और उसके माता-पिता को पकड़ लिया और उन्हें बच्चा चोर समझते हुए उनकी जमकर पिटाई की। बाद में सूचना पर पहुंची ने जब उन्हें भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।