प्रेमी युगल को लव मैरिज करने की मिली सजा; दबंगों ने दोनों को सरेराह पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेमी युगल को परिवार के विरोध के बावजूद शादी करना भारी पड़ा।

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेमी युगल को परिवार के विरोध के बावजूद शादी करना भारी पड़ा है। शादी के एक साल बाद जब दोनों गांव पहुंचे तो इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई। सभी लाठी डंडा लेकर लड़के के घर पहुंच गए और दोनों की सरेराह निर्ममता से पिटाई कर लड़की का अपहरण कर लिया। 

इस दौरान लोग खड़े तमाशबीन बनकर सरेआम पिटाई का वीडियो बनाते रहे। किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। घायल युवक को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। जबकि पुलिस ने अपहृत महिला को बरामद कर लिया है। उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 

Latest Videos

घघोरा घघोरी गांव निवासी गुरुबचन सिंह ने एक साल पहले एक युवती से लव मैरिज की थी। दोनों अलग अलग बिरादरी से तालुक रखते थे। इसलिए दोनों परवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। शादी के बाद दोनों घर से किसी और शहर जाकर रहने लगे। चार दिन पहले गुरुबचन पत्नी के साथ गांव वापस आया तो इसकी भनक लड़के परिजनों को लग गई। मंगलवार को मायके वाले उसकी ससुराल पहुंच गए। ससुरालीजनों ने लड़की को जबरन ले जाने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो पीटा गया। बचाव के लिए दौड़े पति गुरुबचन को सरेराह लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया गया। 

इसके बाद दबंग लड़की को बाइक पर बैठाकर लेकर चले गए। महिला के पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा ले जाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया। वहीं, शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि इस मामले में भोजीपुरा थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 364, 452, 323, 504, और एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़