ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर गए कोर्ट कमिश्नर, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार से शुरू हो गया है. कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले क़रीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक के पास सभी लोगों को रोक दिया गया है। 

वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई के लिए शनिवार सुबह आठ बजे एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र टीम के साथ सर्वे के लिए पहुंच गए हैं। वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार से शुरू हो गया है। कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फोर्स तैनात की है। सर्वे टीम अंदर पहुंच कर अपना काम करना शुरू करेगी। वकील कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर में पहुंचे हैं।

जिला प्रशासन की निगरानी में होगा सर्वे
सुबह 7.30 बजे सर्वे के लिए पहुंचे हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता और विश्व वैदिक सनातन संघ के संस्थापक जितेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि सर्वे की कार्रवाई आज पूरी नहीं हुई तो कल भी कार्रवाई जारी रहेगी। जरुरत पड़ी तो 17 मई के बाद भी अनुमति लेकर कार्रवाई जारी रह सकती है। जहां वीडियोग्राफी होगी, उसे सुरक्षा के लिहाज से रेड जोन में शामिल किया गया है। जिला प्रशासन की निगरानी में 16 मई तक लगातार वीडियोग्राफी सर्वे की कार्रवाई पूरी की जाएगी। 

Latest Videos

17 मई को कार्रवाई की रिपोर्ट होगी फाइल
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि यदि कार्रवाई पूरी नहीं होती है, तो 17 मई को कोर्ट से अनुमति लेने के बाद कार्रवाई पूरी करके ही रिपोर्ट फाइल की जाएगी। ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार देवी मंदिर विवाद पर सुनवाई करते हुए वाराणसी सिविल कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने की मुस्लिम पक्ष की मांग को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी करने के आदेश देने के साथ ही दोनों तहखानों को खोलकर उसकी भी वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया था। 

इस मामले में सर्वे टीम को 17 मई तक अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है। वहीं ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा पर डीसीपी आर एस. गौतम ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और अच्छी तरह से दर्शन भी हो उसके लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। सभी दर्शनार्थी अच्छे से दर्शन कर रहे हैं और सभी को अच्छी सुविधा भी दी जा रही है।

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार