लव मैरिज की मिली थी खौफनाक सजा, आमिर खान ने उठाया था ये केस

अब्दुल हकीम हत्याकांड मामले में गुरुवार को चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2019 1:56 PM IST / Updated: Sep 05 2019, 07:41 PM IST

बुलंदशहर. अब्दुल हकीम हत्याकांड मामले में गुरुवार को चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही 2 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। सात साल बाद आए कोर्ट के इस फैसले से मृतक की पत्नी मेहविश ने संतोष जताया। बता दें, एक्टर आमिर खान ने अपने शो में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद ये मामला पूरे देश में चर्चित हो गया था।

क्या है पूरा मामला
बुलंदशहर के भाटगढ़ी के रहने वाले अब्दुल हकीम ने खाप पंचायत के खिलाफ साल 2012 में मेहविश से लव मैरिज की थी। जिसके बाद 22 नवंबर 2012 को अब्दुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया था। मृतक ने परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या लव मैरिज की वजह से की गई, लेकिन पुलिस ने चार्जशीट में घटना को पुरानी रंजिश बताया। एक्टर आमिर खान ने अपने कार्यक्रम सत्यमेव जयते में मृतक की पत्नी मेहविश को बुलाया था, जिसके बाद ये मामला देशभर में चर्चित हो गया।

Latest Videos

सजा सुनते ही दोषियों ने कही ये बात
अपर जिजा जज पल्लवी अग्रवाल ने आरोपी सलमान, गुल्लू, आसिफ और मलिक को धारा 120 बी और 302 में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 2 लाख 30 हजार रुपए जुर्माना लगाया। हालांकि, दोषियों ने खुद को बेगुनाह बताते हुए फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करने की बात कही है। 

तो इस वजह से हुई थी हकीम की हत्या
वकील नवनीत शर्मा ने बताया कि, प्रेम विवाह और जातीय भेदभाव के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मेहविश ने कहा, प्रेम विवाह की वजह से उनके परिवार के लोग उस समय उनकी जान के दुश्मन बने थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts