
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज से 15-18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश के 1.4 करोड़ किशोरों को टीका लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने बच्चों को टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार से ही बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था।
बच्चे टीका के लिए CoWin पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है। टीकाकरण केंद्र पर ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है। टीका के लिए 10वीं के पहचान पत्र को मान्य किया गया है। जिन बच्चों के पास आयु प्रमाणित करने के लिए दूसरे डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं वे अपना आईडी कार्ड दिखाकर टीका लगवा सकते हैं।
हर जिले में कितने बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया इसका एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा। लखनऊ में तीन लाख से अधिक बच्चे टीका लेंगे। लखनऊ के पीजीआई, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएसयू, लोहिया, दफ्फेरिन और महानगर भाउराव देवरस अस्पताल में बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बच्चों को टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण के मामले में केंद्र सरकार से संपर्क में रहने का आदेश दिया है।
87.05 फीसदी वयस्कों को लगा टीका
बता दें कि उत्तरप्रदेश के 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना के टीका का 20 करोड़ से अधिक डोज दिया गया है। 12 करोड़ लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है। वहीं, 7 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग गए हैं। इस तरह राज्य के 87.05 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन का पहला डोज और 50.11 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन का दोनों डोज लग गया है।
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को कहा था कि 15-18 साल के किशोरों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। देश में इस आयुवर्ग के 10 करोड़ से अधिक बच्चे हैं। इनके टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत शनिवार से हुई थी। टीका के लिए बच्चों को खुद या उनके परिजनों को कोविन एप पर पहले से बने अकाउंट या नया अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन करना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं हो तो वैक्सीनेशन केंद्र पर भी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
COVID-19 Vaccination: आज से शुरू होगा 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण, 7.9 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन
Covid Update: 24 घंटे में मिले 32 हजार नए रोगी, महाराष्ट्र और बंगाल ने बढ़ाई टेंशन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।