रेप के आरोप में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सस्पेंड, युवती ने SSP से कहा उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

Published : Jan 09, 2020, 07:47 PM IST
रेप के आरोप में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सस्पेंड, युवती ने SSP से कहा उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

सार

यूपी के वाराणसी में क्राइम ब्रांच शाखा में तैनात इंस्पेक्टर को दुष्कर्म का आरोप लगने पर सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ये कार्रवाई की। पीड़ित की तहरीर पर महिला थाने में केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में क्राइम ब्रांच शाखा में तैनात इंस्पेक्टर को दुष्कर्म का आरोप लगने पर सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ये कार्रवाई की। पीड़ित की तहरीर पर महिला थाने में केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

क्या है पूरा मामला
मथुरा की रहने वाली एक युवती ने बुधवार को एसएपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात की। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला 2012-13 का है। युवती ने कहा, मथुरा में तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो भी बनाई। अब इंस्पेक्टर उन फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। यही नहीं, पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया।

एसएसपी ने कही ये बात
एसएसपी ने कहा, इंस्पेक्टर अमित कुमार 2019 में झांसी से ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे। उनके खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़िता के बयान और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर को हिदायत दी गई है कि वह पुलिस की जांच में सहयोग करते हुए जिला छोड़ कर कहीं बाहर न जाएं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां