जौनपुर: स्कूल की खिड़की पर फंदे से लटकता मिला 8वीं के छात्र का शव, पूरा मामला जानकर रह जायेंगे दंग

जौनपुर में कक्षा 8 के छात्र का स्कूल की पीछे वाली दीवार की खिड़की पर गमछे के सहारे संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। छात्र की मौत से परिजन बेसुध हैं। घटना के संबंध में वो कुछ भी नहीं बता पा रहे। वहीं शिक्षकों का कहना है कि उक्त छात्र कई दिन से स्कूल नहीं आ रहा था। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में क्राइम कम होने का नाम नही ले रहा है। जौनपुर में कक्षा 8 के छात्र का स्कूल के पीछ वाली दिवार की खिड़की पर गमछे के सहारे संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। जिसके बाद छात्र के घर पर मातम छा गया है और परिजन बेसुध है। जब परिजने से पूछा गया तो वो भी इस घटना के बारे में कुछ भी बता नहा पा रहे हैं।

विद्यालय  के प्रधानाचार्य ने बताया मामला
कम्पोजिट विद्यालय रानी पट्टी के प्रधानाचार्य शशांक मिश्र ने बताया कि 'सोमवार सुबह प्रार्थना के बाद कक्षाओं में पठन-पाठन जारी था। सुबह करीब आठ बजे किसी बाहरी व्यक्ति ने आकर बताया कि स्कूल के पीछे कमरे की खिड़की से गमछे के साथ एक छात्र लटका है। जिसके बाद सभी लोग उस स्थान पर पहुंचे। फंदे पर कोई और नहीं बल्कि विद्यालय का ही छात्र दिलीप यादव (13) पुत्र फतेह बहादुर यादव का था। घटना की जानकारी फैलते ही सनसनी मच गई। स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई।  वहीं शिक्षकों का कहना है कि उक्त छात्र कई दिन से स्कूल नहीं आ रहा था।' पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Latest Videos

परिजनों को दी गई सूचना
छात्र की मौत के बाद इसकी सूचना परुजनो को दी गई है। जिसके बाद घर में खुशी का माहौत मातम में बदल गया। बता दें कि छात्र को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रधानाचार्य शशांक मिश्रा ने बताया कि कक्षा आठ का छात्र बीते तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से सभी स्तब्ध हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 'खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं अविनाश का कहना है कि जैसा कि स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि वह कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था। परिवार के लोग अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।'

जौनपुर में अंडा खाने के विवाद में दो दोस्तों को मारा चाकू, एक युवक की मौत व दूसरे की हालत है नाजुक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा