शादी के नाम पर 2 साल तक रेप करता रहा पार्टनर, प्रेगनेंट हुई तो करवाया अबॉर्शन, आरोपी ने कहा- कुबूल है जुर्म

Published : May 10, 2022, 04:20 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 04:58 PM IST
शादी के नाम पर 2 साल तक रेप करता रहा पार्टनर, प्रेगनेंट हुई तो करवाया अबॉर्शन, आरोपी ने कहा- कुबूल है जुर्म

सार

लखनऊ में पुलिस ने रेप आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि वह अपने लिव इन पार्टनर को दो साल तक शादी का झांसा देता रहा। इस दौरान उसने कई बार  रेप भी किया। पीड़ित का आरोप है कि गर्भवती होने के बाद गर्भपात भी कराया गया।  

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में रेप की घटना कम होने का नाम नही ले रही है। हर जिले से रोज़ एक घटना सामने आती है। अब की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा घटना को देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि 'आरोपी अपनी महिला दोस्त से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान महिला गर्भवती हो गई तो डरा धमका कर गर्भपात करा दिया।'

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा
इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसका दोस्त शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक रेप करता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसे धमकी देकर घर से भगा दिया और उसके साथ कई बार मारपीट भी की।

डीसीपी नॉर्थ जोन डॉक्टर एस चिनप्पा
पीड़िता के केस दर्ज कराने के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इस मसले पर डीसीपी नॉर्थ जोन डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि  महिला ने अपने दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई जिसके दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब उसे जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के मुताबिक जब वो अपने पार्टनर से शादी के लिए बोलती तो वो रोज़ नए- नए बहाने बनाता और उसकी बात को टाल देता है। जिसके बाद दोनों के बीच रोज़ लड़ाई होने लगी।

अपने ऑफिस के साथी के साथ दरोगा करता रहा ये घिनौनी हरकत,असलियत सामने आने के बाद किया कोर्ट में सरेंडर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा