UP में ऑपरेशन क्लीन जारी, आजमगढ़ में 48 घंटे में 3 मुठभेड़, मुख्तार-मुन्ना बजरंगी गिरोह के 5 लोग गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस की सख्ती से शातिरों की शामत आ गई है। बदमाशों और पुलिस के बीच बीते 48 घंटे में लगातार तीसरी मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 7:10 AM IST / Updated: Sep 05 2020, 12:58 PM IST

आजमगढ़(Uttar Pradesh). यूपी के आजमगढ़ में पुलिस की सख्ती से शातिरों की शामत आ गई है। बदमाशों और पुलिस के बीच बीते 48 घंटे में लगातार तीसरी मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, एके-47 के 24 कारतूस, कार व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है। जबकि गैंग के चार सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। उनकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े है। ये सभी अपना एक गैंग बनाकर माफियाओं को असलहे और कारतूस की सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से प्रतिबंधित एके-47 के दो दर्जन जिंदा कारतूस, तमंचा आदि बरामद किया है। इनके फरार चार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Latest Videos

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी 
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 5 बदमाशों में महुवारी थाना तरवां का रहने वाला अरूण सिंह, आनंद और अंजनी शामिल है, वहीं कटहन थाना मेहनगर के हरिओम और नवीन सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में अवैध असलहे व कारतूसों की सप्लाई करते थे। इन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतूस दिये जाते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!