UP में ऑपरेशन क्लीन जारी, आजमगढ़ में 48 घंटे में 3 मुठभेड़, मुख्तार-मुन्ना बजरंगी गिरोह के 5 लोग गिरफ्तार

Published : Sep 05, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : Sep 05, 2020, 12:58 PM IST
UP में ऑपरेशन क्लीन जारी, आजमगढ़ में 48 घंटे में 3 मुठभेड़, मुख्तार-मुन्ना बजरंगी गिरोह के 5 लोग गिरफ्तार

सार

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस की सख्ती से शातिरों की शामत आ गई है। बदमाशों और पुलिस के बीच बीते 48 घंटे में लगातार तीसरी मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है

आजमगढ़(Uttar Pradesh). यूपी के आजमगढ़ में पुलिस की सख्ती से शातिरों की शामत आ गई है। बदमाशों और पुलिस के बीच बीते 48 घंटे में लगातार तीसरी मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, एके-47 के 24 कारतूस, कार व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है। जबकि गैंग के चार सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। उनकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े है। ये सभी अपना एक गैंग बनाकर माफियाओं को असलहे और कारतूस की सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से प्रतिबंधित एके-47 के दो दर्जन जिंदा कारतूस, तमंचा आदि बरामद किया है। इनके फरार चार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी 
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 5 बदमाशों में महुवारी थाना तरवां का रहने वाला अरूण सिंह, आनंद और अंजनी शामिल है, वहीं कटहन थाना मेहनगर के हरिओम और नवीन सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में अवैध असलहे व कारतूसों की सप्लाई करते थे। इन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतूस दिये जाते थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?