कानपुर हिंसा: क्राउड फंडिंग के आरोपी हाजी वसी के बेटे ने पूछताछ में उगले कई राज, हुई गिरफ्तारी

कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में उसके करीबियों से भी पूछताछ का दौर जारी है। हाजी वसी के बेटे ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। 

कानपुर: जनपद में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में हुई हिंसा के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल रहमान को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रहमान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज थी। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पूछताछ में रहमान ने एसआईटी के सामने कई राज उगले हैं। उससे पूछताछ के आधार पर ही रविवार की देर रात तक पुलिस ने कई और ठिकानों पर भी छापेमारी की। 

हाजी वसी के करीबियों पर कस रहा शिकंजा
आपको बता दें कि पहले भी एसआईटी ने पूछताछ को लेकर रहमान को हिरासत में लिया था। इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी की गई है। ज्ञात हो कि क्राउड फंडिंग के मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। बिल्डर की तलाश में छापेमारी के साथ ही उसके कई करीबियों पर भी शिकंजा कस रहा है। वसी के करीबियों से साउथ कमिश्नरेट थाने में रातभर पूछताछ की गई। 

Latest Videos

प्लानिंग के तहत की गई थी हिंसा

गौरतलब है कि क्राउडफंडिंग के अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। आरोपी बिरयानी की दुकान के मालिक मुख्तार बाबा के परिजनों पर भी एसआईटी की टीम शिकंजा कस रही है। जेल में बंद मुख्तार बाबा की बेटी की तलाश में भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस बेटी के ससुरालवालों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच एसआईटी लगातार गिरफ्तारियां भी कर रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा को प्लानिंग के तहत किया गया था। इसके लिए पैसे देकर पत्थरबाजों को भी बुलाया गया था। पत्थरबाजों को इसके लिए 500-100 रुपए की फंडिंग भी की गई थी। इस फंडिंग का आरोप भी मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी पर भी लगा है। 

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: चार लाख लोगों के रोजगार का लक्ष्य हुआ पूरा, 16 हजार करोड़ की हुई मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल