कानपुर हिंसा: क्राउड फंडिंग के आरोपी हाजी वसी के बेटे ने पूछताछ में उगले कई राज, हुई गिरफ्तारी

Published : Jul 04, 2022, 11:56 AM IST
कानपुर हिंसा: क्राउड फंडिंग के आरोपी हाजी वसी के बेटे ने पूछताछ में उगले कई राज, हुई गिरफ्तारी

सार

कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में उसके करीबियों से भी पूछताछ का दौर जारी है। हाजी वसी के बेटे ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। 

कानपुर: जनपद में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में हुई हिंसा के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल रहमान को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रहमान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज थी। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पूछताछ में रहमान ने एसआईटी के सामने कई राज उगले हैं। उससे पूछताछ के आधार पर ही रविवार की देर रात तक पुलिस ने कई और ठिकानों पर भी छापेमारी की। 

हाजी वसी के करीबियों पर कस रहा शिकंजा
आपको बता दें कि पहले भी एसआईटी ने पूछताछ को लेकर रहमान को हिरासत में लिया था। इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी की गई है। ज्ञात हो कि क्राउड फंडिंग के मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। बिल्डर की तलाश में छापेमारी के साथ ही उसके कई करीबियों पर भी शिकंजा कस रहा है। वसी के करीबियों से साउथ कमिश्नरेट थाने में रातभर पूछताछ की गई। 

प्लानिंग के तहत की गई थी हिंसा

गौरतलब है कि क्राउडफंडिंग के अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। आरोपी बिरयानी की दुकान के मालिक मुख्तार बाबा के परिजनों पर भी एसआईटी की टीम शिकंजा कस रही है। जेल में बंद मुख्तार बाबा की बेटी की तलाश में भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस बेटी के ससुरालवालों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच एसआईटी लगातार गिरफ्तारियां भी कर रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा को प्लानिंग के तहत किया गया था। इसके लिए पैसे देकर पत्थरबाजों को भी बुलाया गया था। पत्थरबाजों को इसके लिए 500-100 रुपए की फंडिंग भी की गई थी। इस फंडिंग का आरोप भी मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी पर भी लगा है। 

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: चार लाख लोगों के रोजगार का लक्ष्य हुआ पूरा, 16 हजार करोड़ की हुई मदद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग