CRPF जवान ने की खुदकुशी, गले से धंसी गोली सिर से आई बाहर, मौत के बाद ये बातें आ रहीं सामने

जवानों की मानें तो हफ्तेभर पहले बटालियन कश्मीर से वृंदावन आई थी। इसी बटालियन में शामिल चाबुकेश्वर कुछ दिन से पारवारिक स्थितियों से परेशान चल रहा था। वह छुट्टी मांग रहा था और उसे छुट्टी नहीं मिली तो संभवत: उसने यह कदम उठा लिया। हालांकि बटालियन के कमांडर ने इस बात की पुष्टि नहीं की और न ही पारवारिक वजह पर ही कोई जवाब दिया

आगरा (उत्तर प्रदेश) । वृंदावन के पानीगांव संपर्क मार्ग पर पवनहंस हेलीपैड के समीप स्थित सीआरपीएफ कैंप में 32 बटालियन की एल्फा कंपनी के जवान चाबुकेश्वर संतोष देवराम (41) ने अपनी इंसास रायफल से खुद के गले में गोली मार ली, जो सिर पार करके निकल गई, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के समय नास्ता कर रहे थे सभी जवान
सीआरपीएफ के कमांडर अमित कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि हफ्तेभर पहले ही एल्फा बटालियन के कुछ जवान काश्मीर से वृंदावन कैंप में आए थे। सुबह जब सभी लोग नाश्ता कर रहे थे तब गोली की आवाज सुनकर पोस्ट पर पहुंचे। चाबुकेश्वर संतोष देवराम का शव पड़ा मिला। बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके गृह जनपद पहुंचाया जाएगा। 

Latest Videos

इस कारण अवसाद में चल रहा था जवान
मूलरूप से महाराष्ट्र के पुणे जनपद के थाना गोद नाड़ी के गांव रामलिंग सिरूर का निवासी चाबेकुश्वर पारवारिक स्थितियों से अवसाद में चल रहा था। बटालियन में तैनात जवानों की मानें तो चाबुकेश्वर के दो बच्चे हैं। एक बच्चे को लेकर पत्नी अलग रहती है और मां अलग रहती है। इसी को लेकर वह अधिकतर समय परेशान रहता था।

2 जून को बटालियन से भाग गया चाबुकेश्वर
बटालियन में मिली जानकारी के अनुसार जवान चाबुकेश्वर 1 जून 2019 को एक महीने की छुट्टी काटकर कश्मीर में तैनात बटालियन में पहुंचा था। 2 जून को फिर बटालियन से भाग गया। जिसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। चाबुकेश्वर ने 74 दिन बाद अगस्त के महीने में एकबार फिर कंपनी ज्वाइन कर ली। इसके बाद आंतरिक जांच चली। कुछ दिन से फिर छुट्टी जाना चाहता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस