नोएडा के कैफे में खाना खाने आए ग्राहकों पर हमला, मामूली कहासुनी पर कर्मचारियों ने चाकू से किया वार

गार्डन गैलरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार मर्डर केस का मामला अभी ठंडा भी नहीं है पड़ा है कि नोएडा में खाना खाने आए ग्राहकों पर चाकू से हमला करने का नया मामला सामने आया है। ग्राहकों ने कर्मचारी से खाने को लेकर शिकायत तो कैफे कर्मचारी ने चाकू से हमला कर दिया। 

Pankaj Kumar | Published : May 2, 2022 11:22 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश में रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे है जिससे हर कोई सोचने के मजबूर हो रहा है। हल्की सी कहा सुनी में भी लोग एक दूसरे पर हथियार से हमला कर देते है। राज्य के जिले नोएडा में कुछ दिनों पहले गार्डल गैलरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार मर्डर केस का मामला ठंडा नहीं पड़ा कि एक और नया मामला सामने आ गया है।

शहर के चाय सुट्टा कैफे में खाना खाने आए ग्राहकों पर चाकू से हमला करने की बात सामने आ रही है। चाकू से हमला करने की यह घटना सेक्टर-15 के दॉ फूड विला में स्थित चाय सुट्टा कैफे की है। दरअसल दिल्ली के रहने वाले शैलेंद्र पाल अपने दोस्तों के साथ यहां खाना खाने आए थे।

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक अशोक नगर दिल्ली के रहने वाले शैलेंद्र अपने दोस्त रोहित निषाद और विशाल गौतम के साथ चाय-सुट्टा कैफ में खाना खाने गए थे। इस दौरान उन्होंने कोल्ड कॉफी भी मंगाई थी। कोल्ड कॉफी का स्वाद अजीब था इसी को लेकर कैफे कर्मचारी से बताया तो कैफे मालिक और वहां के कर्मचारी झगड़ा करने लगे। 

कोल्ड कॉफी की शिकायत का झगड़ा मारपीट पर आ गया। जब ग्राहकों ने बचने के कोशिश की तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। चाकू द्वारा किए गए हमले से रोहित और विशाल को चोट आई है। आनन-फानन में उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।

बिहार के युवक की हुई थी हत्या
बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक हफ्त पहले सोमवार देर रात बिहार निवासी युवक बृजेश राय की हत्या कर दी गई थी। हत्या की वजह बार का बिल बताया जा रहा है। यह मामला ठंडा हुआ ही नही था कि दूसरा मामला सामने आ गया। जिसमें खाना खाने आए ग्राहकों पर चाकू से हमला करने का नया मामला सामने आया है। 

मारपीट पर मुकदमा हुआ दर्ज
फिलहाल पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दो रेस्टोरेंट चालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल