यूपी के कानपुर में सपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान पाकिस्तान प्रेम उजागर हुआ है। प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के जनसंपर्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 'साइकिल का बटन दबाना है पाकिस्तान बनाना है' के नारे लगाए जा रहे हैं।
कानपुर: यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का पाकिस्तान प्रेम उजागर हुआ है। बिठूर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के समर्थकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार बिठूर विधानसभा टिकरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सपा समर्थकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। समर्थकों ने कहा कि साइकिल का बटन दबाना है पाकिस्तान बनाना है। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है।
ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जवाब दिया कि वीडियो के स्थान तथा व्यक्तियों के संबंध में जानकारी की जा रही है। पुष्टि होते ही मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्याशी ने बताया विपक्ष की साजिश
वहीं प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला ने इस वीडियो को लेकर कहा गया कि यह वीडियो विरोधियों की साजिश है। उनके जनसंपर्क के दौरान कहीं भी इस तरह के नारे नहीं लगाए गए हैं। यह वीडियो एडिटिंग कर बनवाया गया है और जिन व्यक्तियों ने भी ऐसा किया हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद इस घटना की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इसको लेकर कानपुर की जनता में भी नाराजगी देखी जा सकती है। लोग इस वीडियो के जरिए पुलिस के पास भी शिकायत कर रहे हैं और एक्शन की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कानपुर पुलिस जल्द ही इस मामले में कोई ठोस एक्शन ले सकती है।
यूपी चुनाव में सबसे युवा प्रत्याशी हैं पूजा शुक्ला, अखिलेश ने खास सीट से उतारा मैदान में