शाहजहांपुर: चारपाई पर सोए साइकिल मिस्त्री के दुकान से चंद कदमों की दूरी पर गद्दे में मिला शव

Published : May 11, 2022, 01:44 PM ISTUpdated : May 11, 2022, 01:48 PM IST
शाहजहांपुर: चारपाई पर सोए साइकिल मिस्त्री के दुकान से चंद कदमों की दूरी पर गद्दे में मिला शव

सार

यूपी के शाहजहांपुर में एक साइकिल मिस्‍त्री की सिर कूचकर बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। उसके शव को गद्दे में लपेटकर उसके घर से कुछ मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव पिंगरा पिंगरी में मंगलवार रात एक साइकिल मिस्त्री की हत्या कर दी गई। उसका शव गद्दे में लिपटा हुआ उसकी दुकान से कुछ मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। साइकिल मिस्त्री की हत्या सिर कुचलकर की गई।माना जा रहा है ईंट या पत्थर से उसका सिर कूचला गया है।

कौन था साइकिल मिस्त्री
जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि 48 वर्षीय श्रीकृष्ण राठौर साइकिल मिस्त्री था और गांव के बाहर उसकी दुकान थी। जहां रात में दुकान के बाहर वह चारपाई पर सो रहा था। बुधवार सुबह जब गांव के लोग उठे तो चारपाई से लगभग 5 मीटर की दूरी पर ज़मीन पर गद्दे में लिपटा हुआ श्रीकृष्ण का शव देखा। बताया ये भी जा रहा है कि जहां पर उसकी हत्या की गई थी वहां पर ईंट भी बरामद की गई है। श्री कृष्ण के साथ बच्चे हैं, जिनमें से तीन लड़की और एक लड़के की शादी हो चुकी है।

इससे पहले भी हो चुकी है शाहजहांपुर में कई घटनाएं
इससे पहले शाहजहांपुर में और बी की घटनाएं सामने आ चुकी है। बता दें कि एक घटना में आरोपी ने एक मुस्लिम युवती से शादी की थी। उसकी पत्नी को पड़ोसी शरीफ और पप्पू लेकर रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद झूठी शान और आरोपियों को फंसाने के लिए उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया वह अपने ही घर में चोरी-छिपे घुसा और मां की हत्या को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो उन्हें पता लगा कि घटना वाले दिन वह गांव में ही था। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। मामले में खुलासा होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। 

देवरिया: प्रॉपर्टी को लेकर उठे विवाद का निकला खौफनाक परिणाम, सौतेले भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा