मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक, पीड़ितों की धमकी-न्याय नहीं मिला तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन

Published : Oct 31, 2019, 04:27 PM IST
मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक, पीड़ितों की धमकी-न्याय नहीं मिला तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन

सार

यूपी के बुलंदशहर में वाल्मीकी समाज के लोगों को देवी मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर में महिलाओं को एक शख्स अंदर जाने से रोक रहा है।

बुलंदशहर (Uttar Pradesh). यूपी के बुलंदशहर में वाल्मीकी समाज के लोगों को देवी मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर में महिलाओं को एक शख्स अंदर जाने से रोक रहा है। 

क्या है पूरा मामला
मामला जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के रखेड़ा गांव का है। यहां चामुंडा माता मंदिर है। जानकारी के मुताबिक, बीते 25 अक्टूबर को गांव की वाल्मीकि परिवार की कुछ महिलाएं जल चढ़ाने के लिए चामुंडा माता मंदिर गईं थीं। लेकिन एक दबंग ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया, गेट पर ही रास्ता रोककर खड़ा हो गया। दबंग द्वारा दावा किया गया कि मंदिर ठाकुर और ब्राह्मणों का है। इसलिए वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को पूजा नहीं करने दी जाएगी।

पीड़ित लोगों ने दी ये धमकी
वहीं, वाल्मीकि समाज के लोग गुरुवार को एकजुट होकर खुर्जा सीओ के कार्यालय पहुंचे और न्याय दिलाने की मांग की। दलितों ने दावा किया है कि अगर उन्हें मंदिर जाने से रोका गया तो वो धर्म परिवर्तन कर लेंगे। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा