मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक, पीड़ितों की धमकी-न्याय नहीं मिला तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन

यूपी के बुलंदशहर में वाल्मीकी समाज के लोगों को देवी मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर में महिलाओं को एक शख्स अंदर जाने से रोक रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2019 10:57 AM IST

बुलंदशहर (Uttar Pradesh). यूपी के बुलंदशहर में वाल्मीकी समाज के लोगों को देवी मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर में महिलाओं को एक शख्स अंदर जाने से रोक रहा है। 

क्या है पूरा मामला
मामला जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के रखेड़ा गांव का है। यहां चामुंडा माता मंदिर है। जानकारी के मुताबिक, बीते 25 अक्टूबर को गांव की वाल्मीकि परिवार की कुछ महिलाएं जल चढ़ाने के लिए चामुंडा माता मंदिर गईं थीं। लेकिन एक दबंग ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया, गेट पर ही रास्ता रोककर खड़ा हो गया। दबंग द्वारा दावा किया गया कि मंदिर ठाकुर और ब्राह्मणों का है। इसलिए वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को पूजा नहीं करने दी जाएगी।

Latest Videos

पीड़ित लोगों ने दी ये धमकी
वहीं, वाल्मीकि समाज के लोग गुरुवार को एकजुट होकर खुर्जा सीओ के कार्यालय पहुंचे और न्याय दिलाने की मांग की। दलितों ने दावा किया है कि अगर उन्हें मंदिर जाने से रोका गया तो वो धर्म परिवर्तन कर लेंगे। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary