
जौनपुर (Uttar Pradesh) । टिक टॉक दारोगा जी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गीत रपट लिख लो न दरोगा जी...पर नाचते हुए दिखाई दे रही है। यही नहीं, वीडियो में चौकी इंचार्ज मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो देखने के बाद एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। यह वीडियो केराकत कोतवाली क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी का है।
यह था पूरा मामला
टिक टॉक वीडियो में चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गीत रपट लिख लो न दरोगा जी...पर नाचते हुए वीडियो बनाती है। वीडियो में चौकी इंचार्ज मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान न मास्क है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रहा है।
एसपी ने किया लाइन हाजिर
वायरल वीडियो के बारे में चौकी इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उनकी दलील थी कि लड़की के काफी अनुनय-विनय पर यह भूल हो गई। अब उन्हें इसका खेद है। वहीं, आज एसपी ने चौकी प्रभारी को तलब किया। साथ ही फटकार लगाते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।