गोरखपुर में शादी के 2 महीने बाद बहू को जलाया जिंदा, आरोपियों ने सबसे छिपाकर लाश को लगाया ठिकाने

यूपी के जिले गोरखपुर में दो महीने के अंदर ही एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं इस बात का पता किसी को न चले इसलिए उसके शव को सबसे छिपाकर जला भी दिया। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी की दहेज की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा था।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में नव विवाहिता की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसे जलाकर मार डाला। इतना ही नहीं मृतक महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के बाद सूचना भी नहीं दी गई। बेटी के ससुरालीजनों ने सबूत मिटाने के लिए पड़ोसियों से भी छुपाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पति समेत ससुराल के पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दहेज को लेकर महिला को करते थे परेशान
जानकारी के अनुसार शहर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के केवटलिया निवासी राजकुमार की बेटी प्रिया साहनी की शादी दो महीने पहले पीपीगंज थाना क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी मुन्ना के बेटे विनय कुमार से हुई थी। राजकुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पुणे में रहते हैं। बेटी की मौत के बाद थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका दामाद विनय और उसके घर वाले आए दिन उनकी बेटी प्रिया के साथ दहेज को लेकर मारपीट करते थे। बीते एक अगस्त की दोपहर उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई लेकिन उसके ससुरालवालों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। इतना ही नहीं उसके शव को तुरंत जला दिया।

Latest Videos

पति समेत सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
मृतका के पिता राजकुमार ने बताया कि पुलिस से उन्हें बेटी की मौत के संबंध में जानकारी मिली है। उन्होंने अपनी बेटी के पति विनय कुमार, ननद पूजा व संध्या, सास योध्या देवी, देवर सुनील व विजय, ससुर मुन्ना के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि घटना के समय मुन्ना घर पर नहीं थे, किसी काम से बाहर गए थे। इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर ससुराल के सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अयोध्या में पत्नी की हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज ने खोला पूरा राज

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi