सास-बहू में विवाद, बेटे ने प्रेग्नेंट बीवी को तलाक देकर घर से निकाला, पिटाई से हुआ गर्भपात

Published : May 28, 2020, 02:00 PM ISTUpdated : May 28, 2020, 07:39 PM IST
सास-बहू में विवाद, बेटे ने प्रेग्नेंट बीवी को तलाक देकर घर से निकाला, पिटाई से हुआ गर्भपात

सार

गर्भपात होने पर लहूलुहान हालत में वह  थाने पहुंची। जहां मौजूद सिपाहियों ने उसकी एक न सुनी। इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए उसे टरका दिया। आरोप है कि उसकी ऐसी हालत देखने के बाद भी थाने में मौजूद सिपाहियों ने उसकी एक न सुनी और वह रोती बिलखती अपने मायके आ गई। जहां उसका इलाज चल रहा है।

कानपुर (Uttar Pradesh) । मां से विवाद के बाद बेटे ने प्रेग्नेंट बीवी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि इस दौरान पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दिया, जिससे उसे गर्भपात हो गया। पीड़िता किदवई नगर थाना में शिकायत की। लेकिन, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और उसे थाने से टरका दिया। इसके बाद महिला अपने मायके चली गई।

यह है पूरा मामला
जूही परम पुरवा निवासी युवती की शादी 2011 में अंबेडकरनगर के रहने वाले चमड़ा का काम करने वाले से हुई थी। महिला के 3 बच्चे हैं। महिला ने बताया कि वह 2 माह की गर्भवती थी। रमजान में रोजा रखने के कारण 10 मई को उसकी तबीयत खराब हो गई। इस दौरान घर में काम में देरी होने लगी। आरोप है कि खाना बनाने में देरी और घर के कामों में देरी के कारण सास ने गाली-गलौज की और उसे बुरी तरीके से पीटा। पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है। जब वह रोने लगी तो पति ने भी उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जमीन पर गिर गई, जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया।

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
गर्भपात होने पर लहूलुहान हालत में वह किदवई नगर थाने पहुंची। जहां मौजूद सिपाहियों ने उसकी एक न सुनी। इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए उसे टरका दिया। आरोप है कि उसकी ऐसी हालत देखने के बाद भी थाने में मौजूद सिपाहियों ने उसकी एक न सुनी और वह रोती बिलखती अपने मायके आ गई। जहां उसका इलाज चल रहा है।

आईजी ने मांगी दो दिन में रिपोर्ट
पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह गंभीर मामला है। अभी प्रार्थना पत्र उनके पास नहीं आया है। फिर भी प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच करके दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!