बेटी की प्रेम कहानी पर ब्रेक लगाना चाहती थी मां, बेटी ने धारदार हथियार से मार डाला

Published : Apr 27, 2020, 11:57 AM IST
बेटी की प्रेम कहानी पर ब्रेक लगाना चाहती थी मां, बेटी ने धारदार हथियार से मार डाला

सार

बेटी ने अपनी ही मां की गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटी के प्रेम प्रसंग की मां विरोध कर रही थी। ये बात बेटी को पसंद नहीं आई इसलिए उसने सोते समय अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। 

कुशीनगर(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन के बीच यूपी में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटी के प्रेम प्रसंग की मां विरोध कर रही थी। ये बात बेटी को पसंद नहीं आई इसलिए उसने सोते समय अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है। यहां के खड्डा थाना क्षेत्र के पिपरिया टोला में शनिवार रात को एक खौफनाक मामला सामने आया। पिपरहिया टोला निवासी मुन्ना पटेल अपनी पत्नी विद्यावती, बेटी संध्या और दो लड़कों के साथ रहते हैं। शनिवार को विद्यावती अपनी बेटी संध्या के साथ के साथ एक ही बिस्तर पर सोई थी। बताया जा रहा है कि संध्या देर रात उठी और धारदार हथियार से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद संध्या बदहवास सी हो गई और अपने घर से भाग निकली। वह भाग कर पड़ोसी के घर पहुंची और छिप  गई। पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रेम प्रसंग की विरोध कर रही थी मां 
घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी बेटी संध्या का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका संध्या की मां विद्यावती कड़ा विरोध कर रही थी। इस बात को लेकर संध्या अपनी मां से खफा थी। इसी को लेकर संध्या ने खौफनाक कदम उठाते हुए मां की हत्या कर दी। 

पुलिस को जांच में पता चली ये कहानी 
पुलिस ने संध्या को पड़ोसी के घर से बेहोशी की हालत में बरामद किया। संध्या की हालत को देखते हुए पुलिस उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। मां की हत्या करने वाली संध्या ने पुलिस को बताया की पड़ोस की रहने वाली एक अन्‍य युवती के कहने पर उसने मां की हत्या की है। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। हांलाकि अभी हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया