लाश के साथ सोती थी बेटी, सिर के पास रखती थी चाय, पड़ोसियों के पूछने पर कहती आराम कर रही है मां

Published : Jan 26, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 01:15 PM IST
लाश के साथ सोती थी बेटी, सिर के पास रखती थी चाय, पड़ोसियों के पूछने पर कहती आराम कर रही है मां

सार

पुलिस के पूछने पर कहा कि सुबह चाय बनाई, बिस्कुट दिए लेकिन मम्मी कुछ बोल नहीं रही थीं तो सोचा कि खुद ही खा लेंगी। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की चार-पांच दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है।  

कानपुर (Uttar Pradesh)। एक महिला की पांच दिन पहले मौत हो गई, जबकि घर के अंदर उसकी बेटी लाश के साथ समय गुजारती। वह पूरा दिन घर के अंदर रहती, मां के पास चाय और बिस्किट रखती, रात में लाश के साथ सो जाती। पड़ोसियों के पूछने पर कहती मां आराम कर रही है। वहीं, शक होने पर पड़ोसी घर के अंदर गए तो हकीकत सामने आई। दूसरी ओर पुलिस के पूछने पर बेटी ने कहा कि सुबह चाय बनाई, बिस्कुट दिए, लेकिन मम्मी कुछ बोल नहीं रही थीं तो सोचा कि खुद ही खा लेंगी। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की चार-पांच दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है। यह घटना कल्याणपुर के आवास विकास संख्या-3 स्थित अंबेडकर नगर की है।

घर में अकेली रहती थीं मां-बेटी
पुलिस के अनुसार सिंचाई विभाग में अकाउंट अफसर रहे मदनलाल का वर्ष 2005 में देहांत हो गया था। इसके बाद उनकी 61 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी ने अंबेडकरपुरम में मकान खरीदा और 17 वर्षीय बेटी अपर्णा के साथ रहने लगी थीं।

दोनों हो गए थे मानसिक रोगी
पड़ोसियों ने बताया कि कुछ माह से श्यामा मानसिक रूप से बीमार थीं और वह बात-बात पर लोगों से झगड़ जाती थीं। साथ रहते-रहते बेटी भी मानसिक बीमार हो गई थी, शाम होते ही मां-बेटी अंदर से ताला बंद कर लेती थीं। पहले मोहल्लेवाले उन्हें खाना दे दिया करते थे, लेकिन गालीगलौज कर सामान फेंकने लगीं तो फिर कोई मदद करने नहीं जाता था।

इस तरह हुआ लोगों को संदेह
पड़ोसियों को कुछ दिन से श्यामा घर के बाहर दिखाई नहीं दी थीं। शुक्रवार देर रात तेज दुर्गंध उठने पर लोगों ने अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर श्यामा का शव पड़ा था। उनकी मौत कई दिन पूर्व हो चुकी थी और पूरे कमरे में गंदगी थी। शव के पास चाय और बिस्किट रखे थे। जब अपर्णा आकर वहीं श्यामा के शव के पास लेट गई तो पड़ोसी सन्न रह गए। 

पुलिस से बोली, सोचा खुद ही खा लेंगी मम्मी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रायपुरवा निवासी श्यामा के भाई मुकुलेश को बुलाया। चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि शव सड़ चुका था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने शव करीब पांच दिन पुराना होने की बात कही है, विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं,पुलिस के पूछने पर कहा कि सुबह चाय बनाई, बिस्कुट दिए लेकिन मम्मी कुछ बोल नहीं रही थीं तो सोचा कि खुद ही खा लेंगी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम