71वें गणतंत्र दिवस: पहली बार परेड में शामिल हुई UP पुलिस की महिला विंग, टैंक डी-90 भीष्मा देख लगे नारे

Published : Jan 26, 2020, 12:00 PM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 12:03 PM IST
71वें गणतंत्र दिवस: पहली बार परेड में शामिल हुई UP पुलिस की महिला विंग, टैंक डी-90 भीष्मा देख लगे नारे

सार

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान देश की सरहदों पर सुरक्षा के लिए तैनात टैंक डी-90 भीष्मा संग 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन जब लोगों के सामने से गुजरी तो वहां मौजूद लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।

परेड में कुल 33 टुकड़ियां हुई शामिल
इस बार 71वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार यूपी पुलिस की महिला टुकड़ी ने भी परेड में हिस्सा लिया। यही नहीं, एटीएस की फाइटर टीम ने भी करतब दिखाए। इसका नेतृत्व मेजर वात्सल्य तिवारी ने किया। बता दें, मेजर पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं, नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना और इंटीलिजेंस की खुफिया ताकत का एहसास कराया।



परेड में 9 राजपूत रेजीमेंट, 4 डोगरा रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल सहित कुल 33 टुकड़ियां शामिल हुईं।

पहली बार नजर आई यूपी पुलिस की महिला विंग
यूपी पुलिस की महिला विंग की टुकड़ी पहली बार परेड में नजर आई। 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्रस कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल और होमगार्ड समेत शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल करते नजर आए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम