लाश के साथ सोती थी बेटी, सिर के पास रखती थी चाय, पड़ोसियों के पूछने पर कहती आराम कर रही है मां

पुलिस के पूछने पर कहा कि सुबह चाय बनाई, बिस्कुट दिए लेकिन मम्मी कुछ बोल नहीं रही थीं तो सोचा कि खुद ही खा लेंगी। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की चार-पांच दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है।
 

कानपुर (Uttar Pradesh)। एक महिला की पांच दिन पहले मौत हो गई, जबकि घर के अंदर उसकी बेटी लाश के साथ समय गुजारती। वह पूरा दिन घर के अंदर रहती, मां के पास चाय और बिस्किट रखती, रात में लाश के साथ सो जाती। पड़ोसियों के पूछने पर कहती मां आराम कर रही है। वहीं, शक होने पर पड़ोसी घर के अंदर गए तो हकीकत सामने आई। दूसरी ओर पुलिस के पूछने पर बेटी ने कहा कि सुबह चाय बनाई, बिस्कुट दिए, लेकिन मम्मी कुछ बोल नहीं रही थीं तो सोचा कि खुद ही खा लेंगी। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की चार-पांच दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है। यह घटना कल्याणपुर के आवास विकास संख्या-3 स्थित अंबेडकर नगर की है।

घर में अकेली रहती थीं मां-बेटी
पुलिस के अनुसार सिंचाई विभाग में अकाउंट अफसर रहे मदनलाल का वर्ष 2005 में देहांत हो गया था। इसके बाद उनकी 61 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी ने अंबेडकरपुरम में मकान खरीदा और 17 वर्षीय बेटी अपर्णा के साथ रहने लगी थीं।

Latest Videos

दोनों हो गए थे मानसिक रोगी
पड़ोसियों ने बताया कि कुछ माह से श्यामा मानसिक रूप से बीमार थीं और वह बात-बात पर लोगों से झगड़ जाती थीं। साथ रहते-रहते बेटी भी मानसिक बीमार हो गई थी, शाम होते ही मां-बेटी अंदर से ताला बंद कर लेती थीं। पहले मोहल्लेवाले उन्हें खाना दे दिया करते थे, लेकिन गालीगलौज कर सामान फेंकने लगीं तो फिर कोई मदद करने नहीं जाता था।

इस तरह हुआ लोगों को संदेह
पड़ोसियों को कुछ दिन से श्यामा घर के बाहर दिखाई नहीं दी थीं। शुक्रवार देर रात तेज दुर्गंध उठने पर लोगों ने अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर श्यामा का शव पड़ा था। उनकी मौत कई दिन पूर्व हो चुकी थी और पूरे कमरे में गंदगी थी। शव के पास चाय और बिस्किट रखे थे। जब अपर्णा आकर वहीं श्यामा के शव के पास लेट गई तो पड़ोसी सन्न रह गए। 

पुलिस से बोली, सोचा खुद ही खा लेंगी मम्मी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रायपुरवा निवासी श्यामा के भाई मुकुलेश को बुलाया। चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि शव सड़ चुका था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने शव करीब पांच दिन पुराना होने की बात कही है, विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं,पुलिस के पूछने पर कहा कि सुबह चाय बनाई, बिस्कुट दिए लेकिन मम्मी कुछ बोल नहीं रही थीं तो सोचा कि खुद ही खा लेंगी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh